Category Archives: Vaishali

न कोचिंग न ऑनलाइन क्लास, सेल्फ स्टडी कर शाजिया ने हासिल किया 3rd रैंक, बनना चाहती हैं डॉक्टर

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट सामने आ चुका है. इसमें राज्य की बेटियों ने एक बार फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मदारना पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद साजिद की बेटी साजिया प्रवीण 486 अंक लाकर पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. साजिया के पिता सरकारी स्कूल में मैथ के शिक्षक हैं. साजिया के टॉप आने पर घर में खुशी का माहौल है. साजिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।

डॉक्टर बनने का है सपना: शाजिया ने कहा के मैं रोज 6-7 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. जो छात्र परीक्षा देने वाले हैं वे बिहार बोर्ड का बुक अच्छे से पढ़िए सेल्फ स्टडी कीजिए. वहीं, शाजिया के शिक्षक पिता मो.साजिद ने बताया कि बचपन से शाजिया अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी. बड़ी होने पर वह खुद अपने साथ उसे लेकर स्कूल जाते थे. जहां उनकी देख रेख में ही शाजिया की पढ़ाई होती थी और इस सफलता से वह काफी खुश हैं।

“मैं 486 अंक प्राप्त करके पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मुझे उम्मीद तो थी लेकिन मैं इतना नहीं सोचा था. रोज करीब 7 घंटे तक सेल्फ स्टडी करते थे .रोज स्कूल जाते थे और पढ़ाई करते थे. सफलता मेरे पेरेंट्स मेरे पूरे फैमिली और टीचर्स को जाता है. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं. मुझे पूरा परिवार का सपोर्ट मिला है. जो पढ़ने वाले हैं उनको बिहार बोर्ड का बुक अच्छे से पढ़िए सेल्फ स्टडी कीजिए टीचर्स की बात मानिए” – शाजिया प्रवीण, छात्रा.

वैशाली का नाम किया रोशन: साजिया के पिता मोहम्मद साजिद ने कहा कि बेटी ने काफी मेहनत की है. मेरे साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है.साजिया की शिक्षा दीक्षा घर पर ही हुई है. उसकी मां भी शिक्षक है. वह अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी. जब वह नौवीं गई तो वैशाली में हम अपने साथ लेकर के जाते थे. क्लास में पढ़ते थे और घर पर भी रात में हम उसको टाइम देकर पढ़ते थे।

सेल्फ स्टडी कर बनी थर्ड टॉपर: पिता ने बताया कि साजिया पढ़ाई के लिए मेहनत बहुत ज्यादा करती थी. सेल्फ स्टडी बहुत करती है. वह लगातार 2 बजे रात तक पढ़ती थी फिर सुबह उठकर पढ़ती थी. प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने का वह प्रयास करेंगे. शाजिया जितना पढ़ना चाहेगी उतना उसे पढ़ाएंगे।

‘सर रिक्वेस्ट है अंदर जाने दीजिए’ एंट्री नहीं मिली तो वैशाली में इंटर के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

वैशाली: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही जिले के कई सेंटरों में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. 9:30 से छात्रों की परीक्षा शुरू होनी थी और एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री का समय 9:00 बजे निर्धारित किया गया था. 9 बजकर कुछ मिनट के बाद पहुंचने वाले छात्रों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया।

वैशाली में इंटर परीक्षा के दौरान हंगामा: इसके बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया. वैशाली जिले में 58 सेंटरों पर करीब 45 हजार छात्र- छात्राएं इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल होने के लिए पंजीकृत किए गए हैं. दर्जनों सेंटरों पर अलग-अलग तरह के रूल रेगुलेशन भी देखने को मिले

कई छात्रों को देरी के कारण नहीं मिली एंट्री: कई सेंटरों पर जहां सेंटर इंचार्ज ने 9:15 तक छात्रों को एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री करने दिया तो वहीं कई सेंटर में इसके पहले ही गेट बंद कर दिए गए. जिसके कारण काफी हंगामा हुआ. इस दौरान छात्रों ने अधिकारियों से निवेदन भी किया कि हमें अंदर जाने दीजिए सर, लेकिन उनकी एक ना सुनी गई।

डीएम और एसपी को करना पड़ा दौरा: यही नहीं वैशाली डीएम यशपाल मीणा और वैशाली एसपी रवि रंजन को भी कई सेंटरों का दौरा करना पड़ा. कई जगहों पर पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. शहर की बात करें तो नगर थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज सहित कई कॉलेजों में दर्जनों छात्र लेट लतीफी की वजह से एग्जाम देने से वंचित रह गए।

हंगामा का वीडियो आया सामने: हंगामा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है पुलिस और पब्लिक के बीच में बहस हो रही है. हालांकि मामले को जिला प्रशासन की ओर से संभाल लिया गया, लेकिन कई क्षेत्रों के कई सेंटरों से हंगामे की खबर है।

एग्जाम के 1 दिन पहले भी हुआ था हंगामा: नियम अनुसार अटेंडेंस नहीं होने के कारण कई छात्रों को एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया गया था. जिसकी वजह से एग्जाम के एक दिन पहले ही जी इंटर कॉलेज के सामने छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।

अप्रैल की परीक्षा में शामिल करने का मिला आश्वासन: हालांकि छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि अप्रैल माह में उनका एग्जाम लिया जाएगा. जब एक फरवरी की पहली पाली का एग्जाम शुरू हुआ तो इसमें भी दर्जनों छात्र एग्जाम से वंचित रह गए. इन छात्रों को भी मौखिक रूप से यह आश्वासन दिया गया है कि अप्रैल में होने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम में आप शामिल हो सकेंगे।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

वैशाली में डबल मर्डर से दहशत, बाइक सवार अपराधियों ने की दर्जनों राउंड फायरिंग

बिहार के वैशाली में दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है. सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि केदार चौक पर कारू राय अपने एक सहयोगी के साथ घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और दनादन गोली चलानी शुरू कर दी. इस वारदात में दोनों की मौत हो गई।

वैशाली में डबल मर्डर :दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।

पुराने विवाद की आशंका में दर्जनों राउंड फायरिंग:बता दें कि पिछले साल केदार चौक पर अजय तिवारी नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या उसी की दुकान में घुसकर की गई. आशंका जताई जा रही है कि ये वारदात उसी हत्या का प्रतिशोध है. फिलहाल अस्पताल पहुंचे परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजन पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं. हालांकि पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले जाना चाहते थे शव: बता दें कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अस्पताल से लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस ने रोक दिया. इस बात से परिजन और आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ झड़प करने लगे. फिलहाल पुलिस की मौजूदगी की वजह से माहौल काबू में है. पूरे मामले में पुलिस का बयान की प्रतीक्षा है।

 

बिहार में अपराधी बेखौफ, वैशाली सिविल कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं।  राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं ये बेख़ौफ़ अपराधी अपने काले कारनामों को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने न सिर्फ पुलिसिंग पर सवाल खड़ा किया बल्कि लोगों पर से प्रसाशन का भरोसा कम कर रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है, जहां कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर डाली है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कयाम हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के तेलिया सराय के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला है। इस घटना के बाद आस-पास में भय का माहौल कयाम हो गया है। हालांकि, गोली की आवाज सुनने के बाद कुछ लोग इकट्ठा होकर घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे दी है।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर आस-पास के लोग तरह -तरह की चर्चा कर रहे हैं।इतना ही नहीं पूरे इलाके में भय का वातावरण कायम हो गया है।

उधर, इस घटना को लेकर बताया जाता है कि, युवक मुजफ्फरपुर की तरफ से हाजीपुर की तरफ आ रहा था तभी सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय के पास अपराधियों ने बाइक रुकवा कर युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गया। वहीं मृतक युवक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी राज मंगल राय के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है।

रंजन हाजीपुर सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करता था ।आज भी वह कोर्ट अपने घर से बाइक से आ रहा था। तभी घात लगाए अपराधियों ने तेलिया सराय के पास गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक की शादी 2 साल पहले हुई थी। मृतक का एक साल का बेटा भी है। वहीं पुलिस मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

खरमास में ग्रामीणों ने युवक की करा दी शादी, 7 साल से खुद की बहन के ननद से चल रहा था चक्कर

‘पकड़ौआ विवाह’ या जबरिया जोड़ी के बारे में आपने जरूर सुना होगा। जहां लड़के को जबरदस्ती पकड़ कर, लड़की के साथ शादी कवाई जाती है। इस तरह की शादी का चलन बिहार में 1970-80 के दशक में चलन में आया है। हालांकि, बदलते दौर के साथ अब इस तरह की शादी को ‘सामाजिक बुराई’ कहा जाने लगा है।

लेकिन, इस बीच एक ऐसा ही मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है। जहां खरमास के मौसम में भी एक युवक की शादी करवा दी गयी है। इस पर आरोप यह है कि यह अपनी बहन की ननद से प्रेम करता था और प्रेमिका ने जब इस पर शादी का दवाब बनाया तो इसने उससे कुछ समय मांगा  और तत्काल शादी करने से मना कर दिया।

दरअसल, यह पूरा मामला वैशाली जिले के महनार का है। जंहा महनार नगर के स्टेशन रोड स्थित संगत मंदिर में उस समय लोगों की भीड़ जुटने लगी जब एक प्रेमी जोड़े की जबरिया शादी कराने की खबर पूरे नगर क्षेत्र में फैल गई। इस  प्रेमी जोड़े को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी।

बताया जाता है कि,महनार नगर परिषद क्षेत्र के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चकस्तूरी वार्ड संख्या 7 निवासी एक युवक की शादी सब्जी मंदिर रोड निवासी एक युवती से जबरदस्ती कर दी गयी है। हालांकि, इन दोनों के बीच बीते 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनों के बीच यह रिश्ता उस समय बना जब युवक अपनी बहन के ससुराल गया था। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार किया।

वहीं, इस मामले में प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी ने उससे शादी का वादा कर परिवार वालो को दूसरे जगह उसकी शादी नही करने दिया और कई बार लड़का अपने घर एवं अन्य जगहों पर उसे घुमाने ले गया।जब लड़की के परिजनों ने लड़का पर शादी का दबाब बनाया तो लड़का शादी करने से इनकार करने करता रहा।

इसी दौरान प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पंहुचा। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शादी कराने के लिए दोनो प्रेमी जोड़े को मंदिर में ले आई जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जसिके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को बालिग एवं स्वजाति देख मंदिर में शादी करा दिया।

बिहार में अपराधियों का तांडव, वैशाली में लूट का विरोध करने पर मारी गोली

बिहार में अपराधी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार वैशाली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। वैशाली में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी है। यहां एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है।

बताया जाता है कि बाइक से अपने घर लौट रहे युवक से लूटपाट की गयी इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।

घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पकरी का है जहां बाजार से अपना काम कर अपने घर लक्ष्मी नारायण युवक लौट रहा था तभी थाना क्षेत्र के पकड़ी में अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे। जब उसने विरोध किया तो पैर में गोली मार दी।

गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना लालगंज थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक से घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू की। घायल युवक की पहचान लक्ष्मी नारायणपुर गांव निवासी राज किशोर साह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।

7 साल से चल रहा था बहन के ननद से प्रेम प्रसंग, शादी से किया इंकार तो ग्रामीणों ने मंदिर में लगवा दिए फेरे

वैशाली जिले के महनार की है जंहा महनार नगर के स्टेशन रोड स्थित संगत मंदिर में उस समय लोगों की भीड़ जुटने लगी जब प्रेमी जोड़े की शादी कराने की खबर पूरे नगर क्षेत्र में फैल गई। प्रेमी जोड़े को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी।

दरअसल महनार नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मंदिर रोड वार्ड संख्या 11 निवासी शिव कारण राम की पुत्री संगिता कुमारी एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चकस्तूरी वार्ड संख्या 7 निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र अरुण कुमार के बीच बीते 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी अरुण कुमार अपने बहन के यंहा आने जाने से उसकी बहन के चचेरी ननद के साथ बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों में प्रेम हो गया।

नहीं करने दी दूसरी जगह शादी

संगिता कुमारी का आरोप है कि प्रेमी ने उससे शादी का वादा कर परिवार वालों को दूसरे जगह शादी नही करने दिया और कई बार लड़का अपने घर एवं अन्य जगहों पर घुमाने ले गया। जब लड़की के परिजनों ने लड़का पर शादी का दबाब बनाया तो लड़का शादी करने से इनकार करने करता रहा।

इसी दौरान प्रेमी अरुण कुमार प्रेमिका संगिता से मिलने पंहुचा जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शादी कराने के लिए दोनो प्रेमी जोड़े को मंदिर में ले आई जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को बालिग एवं स्वजाति देख मंदिर में शादी करा दी।

बिहार के वैशाली में फिर हुआ पकरौआ विवाह, ग्रामीणों ने जबरन कराई शादी, लड़की खुश, लड़का नाराज

बिहार के वैशाली जिले से एक बार फिर पकारौआ विवाह करने का मामला प्रकाश में आया है. लड़के का कहना है कि मेरी मर्जी के बिना सात फेरे करवाए गए वहीं लड़की ने शादी के बाद कहा कि पति मेरे परमेश्वर हैं और मैं इन्हीं के साथ रहूंगी. ग्रामीणों ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और 7 साल से दोनों के बीच संबंध था. बाद में लड़का शादी करने से इनकार कर रहा था. वहीं लड़की इसी लड़के के साथ रहना चाहती थी. बाद में ग्रामीणों ने बैठक कर इस विवाह को संपन्न करने का फैसला लिया।

ताजा अपडेट के अनुसार जबरन शादी का यह मामला वैशाली जिले के महनार का बताया जाता है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार स्टेशन रोड स्थित संगत मंदिर में धूमधाम से लड़का और लड़की का विवाह संपन्न हुआ।

शादी के बाद नाराज दिख रहे लड़के ने बताया कि जबरदस्ती मेरी शादी करवाई गई है. इस लड़की को मैं जानता तक नहीं हूं. मेरा इससे कोई लेना देन नहीं है. मेरे साथ मारपीट की गई है. जयमाला स्टेज पर भी पंडित ने मुझे मारा पीटा और जबरदस्ती माला पहना दिया।

लड़की के बारे में बताया जाता है कि वह महनार नगर परिषद सब्जी मंडी रोड वार्ड संख्या 11 की रहने वाली है. उसका नाम संगीता कुमारी है और उसकी उम्र 23 साल है. लड़का बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर कस्तूरी वार्ड संख्या 7 का रहने वाला है. पिता का नाम सुरेंद्र राम है और लड़के का नाम अरुण कुमार है।

शादी के बाद लड़की ने कहा कि मैं इस शादी से खुश हूं. अरुण अपनी बहन के यहां आया करता था इसी दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई और हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. वह मुझसे शादी करने का वादा कर बाद में इंकार कर रहा था।

लड़की की मां सुशीला देवी ने बताया कि लड़का हमेशा मेरे घर आता था। कहता था मैं आपकी बेटी से शादी करूंगा। तो मैं सोचती थी मिया राजी तो क्या दिक्कत है। हम चावल बेचकर इनको 15 हजार रुपए भी दिए हैं, लेकिन अब ये शादी से मना करने लगा। इसलिए सब ने मिलकर दोनों की शादी करा दी। लड़की की भाभी बोली अक्सर दोनों साथ में घूमने जाते थे। दोनों साथ में फोटो भी खींचाते थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। लड़का शादी के बोलता था, अब वह शादी से मना कर रहे है।