Category Archives: Viral News

UPSC परीक्षा का आया रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, टॉप 10 में 5 लड़कियों ने बनाई जगह

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव का पहला स्थान आया है जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान जबकि तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी और चौथे, पांचवे पर पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी रहीं हैंI इस बार टॉप 10 में 5 लड़कियां ने अपनी जगह बनाई हैI

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल, 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, योग्यता क्रम में सूची निम्नलिखित है: जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है:

(i) भारतीय प्रशासनिक सेवा;
(ii) भारतीय विदेश सेवा;
(iii) भारतीय पुलिस सेवा; और
(iv) केंद्रीय सेवाएँ, समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’।

क्र.सं.
अनुक्रमांक
नाम
1
2629523
आदित्य श्रीवास्तव
2
6312512
अनिमेष प्रधान
3
1013595
डोनुरू अनन्या रेड्डी
4
1903299
पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5
6312407
रुहानी
6
501579
सृष्टि डबास
7
3406060
अनमोल राठौर
8
1121316
आशीष कुमार
9
6016094
नौशीन
10
2637654
ऐश्वर्या प्रजापति
11
6500593
कुश मोटवानी
12
5818509
अनिकेत शांडिल्य
13
813845
मेधा आनंद
14
867419
शौर्य अरोड़ा
15
2205311
कुणाल रस्तोगी
16
415007
अयान जैन
17
838034
स्वाति शर्मा
18
5818283
वर्धा खान
19
331058
शिवम कुमार
20
5804350
आकाश वर्मा

 

विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति परीक्षा के नियमों में निहित प्रावधानों पर उचित विचार करते हुए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएगी। सरकार द्वारा भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है:

SERVICES GEN EWS OBC SC ST Total
I.A.S. 73 17 49 27 14 180
I.F.S. 16 4 10 5 2 37
I.P.S. 80 20 55 32 13 200
Central Services Group ‘A’ 258 64 160 86 45 613
Group ‘B’ Services 47 10 29 15 12 113
Total 474 115 303 165 86 1143*

सिविल सेवा परीक्षा नियम 2023 के नियम 20 (4) और (5) के अनुसार, आयोग निम्नानुसार उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची बनाए रख रहा है:

GENERAL EWS OBC SC ST PwBD-1 PwBD-2 TOTAL
120 36 66 10 4 2 2

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक चली इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद यह रिजल्ट फाइनल हुआ है। रिजल्ट के आने की संभावना आज ही की थी। आयोग के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को 1 बजे के करीब यह रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिन भी कैंडिडेट्स ने मेन्स परीक्षा दी थी और उसके बाद इंटरव्यू दिया था वह सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

UPSC Civil Service Final Result 2023: ये हैं टॉप 5 टॉपर्स

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में आदित्य श्रीवास्त ने टॉप किया है। उन्हें ऑल इंडिया पहला स्थान हासिल हुआ है। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में कुल 1016 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इसमें आदित्य श्रीवास्तव टॉपर बने हैं। दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को मिला है जबकि तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं। चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं।

347 जनरल कैटेगिरी से हुए सेलेक्ट

बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं। 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं। 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर ही सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा।

उस पर क्लिप करें। इसके बाद नई स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसी पीडीएफ में आपको अपना नाम और रोल नंबर चेक करना है।

भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।

पिछले साल फरवरी में जारी हुआ था नोटिफिकेशन

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन पिछले साल 1 फरवरी को जारी किया गया था और 21 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। इसके बाद 28 मई को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन हुआ। 12 जून को इसका रिजल्ट जारी हुआ। प्रीलिस्म पास करने वाले स्टूडेंट्स ने मेन्स दिया जो कि 15 से 24 सितंबर तक आयोजित किया गया था और परिणाम 8 दिसंबर 2023 को जारी किए गए थे। इसके बाद वहां पास हुए स्टूडेंट्स इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा बने जो कि 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक चली।

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, जिला प्रवक्ता बोले…जनता के लिए जनता द्वारा तैयार किया गया एक विजन दस्तावेज

भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने 14 अप्रैल 2024 को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह मौजूद थे।

घोषणा पत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और राष्ट्र के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से सभी के कल्याण और विकास “सबका साथ, सबका विकास” के लिए भाजपा की प्रति बद्धता का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को संकल्प पत्र समर्पित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले पांच साल उनके लिए परिवर्तन कारी विकास कार्य किया जाए।

संकल्प पत्र एक बड़े पैमाने पर सार्वजनिक पहुंच के माध्यम से बनाया गया है, जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयार किया गया है। इस संकल्प पत्र के निर्माण के लिए जनता द्वारा करोड़ों आकांक्षाओं को एकत्रित किया गया था। यह वास्तव में जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार किया गया एक विजन दस्तावेज है।

“मोदी की गारंटी” संकल्प पत्र सिर्फ अगले पांच वर्षों के लिए एक घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य देश को ‘विकसित भारत’ बनाने का एक दृष्टिकोण प्रदान करना भी है। इसका उद्देश्य गरीबों के जीवन में सुधार लाना और वंचितों, मध्यम वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार जारी रखना, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना और देश की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे में तेजी से विकास प्रदान करना है।

मोदी की गारंटी संकल्प पत्र के प्रमुख वादे निम्नलिखित है

  1. अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन 2020 से 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त राशन प्रदान किया है। पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन प्रदान करना जारी रखेंगे।
  2. निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना जारी रखेंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया है। आयुष्मान भारत और ऐसी अन्य पहलों को मजबूत करके मुफ्त स्वास्थ्य उपचार प्रदान करना जारी रखेंगे।

3.शून्य बिजली बिल पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल शून्य हो जाए।

नारी शक्ति के लिए मोदी की गारंटी

  1. तीन करोड़ लखपति दीदी, एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाया है। अब तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाएंगे।
  2. सेवा क्षेत्र में महिला एसएचजी को एकीकृत करना और महिला एसएचजी उद्यमों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाना। महिला स्वयं सहायता समूहों “एसएचजी” की आय बढ़ाने के लिए आईटी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और पर्यटन जैसे प्रमुख सेवा क्षेत्रों में कौशल और उपकरणों के साथ सशक्त बनाएंगे।

एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) एकता मॉल, ओएनडीसी, जीईएम, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट जैसी चल रही पहलों के साथ महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को भी एकीकृत करेंगे, जिससे उनके लिए बेहतर बाजार की पहुंच बढ़ेगी।

  1. कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को सुविधा जनक बनाना। कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्रों के पास के स्थानों पर विशेष ध्यान देने के साथ हि महिलाओं के लिए छात्रावास, क्रेच आदि जैसे बुनियादी ढांचे का विकास सुनिश्चित करेंगे।
  2. महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करना। महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करते हुए, एनीमिया, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम और कमी पर केंद्रित मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेंगे। सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए एक केंद्रित पहल शुरू करेंगे।

8.नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करना। लंबे समय से प्रतीक्षित नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू किया है। संसद और राज्य विधान मंडलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए इसे व्यवस्थित रूप से लागू करेंगे।

  1. पारदर्शी सरकारी भर्ती कराना और पेपर लीक रोकने के लिए कानून लागू करना। पहले ही देश भर में भर्ती परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए इस कानून को सख्ती से लागू करेंगे।

10.वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना। वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने और उन्हें मुफ्त और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे।

  1. सरकारी सेवाएं दरवाजे पर पहुंचाना। डाक और डिजिटल नेटवर्क की व्यापक पहुंच और विश्वसनीयता का लाभ उठा कर वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ और अन्य आवश्यक सरकारी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेंगे।
  2. किसान को मजबूत बनाना। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छः हजार रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। किसानों के लिए निरंतर वित्तीय सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  3. पीएम फसल बीमा योजना को मजबूत बनाना। त्वरित और अधिक सटीक मूल्यांकन, तेज भुगतान और त्वरित शिकायत समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिक तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना को और मजबूत करेंगे।

  4. एमएसपी में वृद्धि, प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि सुनिश्चित की है,और समय-समय पर एमएसपी में वृद्धि जारी रखेंगे।

  5. कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉर्टिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं और खाद्य प्रसंस्करण जैसी कृषि -बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे।

  6. सिंचाई सुविधाओं का विस्तार पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत पच्चीस लाख पचास हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता बनाई है। इसके अलावा कुशल जल प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए प्रौद्योगिकी -सक्षम सिंचाई पहल शुरू करेंगे।

17.कृषि उपग्रह लॉन्च करना। फसल पूर्वानुमान, कीटनाशक अनुप्रयोग, सिंचाई, मिट्टी स्वास्थ्य और मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि उपग्रह लॉन्च करेंगे।

  1. राष्ट्रीय फ्लोर वेतन की आवधि की समीक्षा, समय-समय पर राष्ट्रीय फ्लोर वेतन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे।
  2. सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऑटो, टैक्सी, ट्रक और अन्य ड्राइवरों को शामिल करना। ई-श्रम पोर्टल पर ऑटो, टैक्सी, ट्रक और अन्य ड्राइवरों को शामिल करेंगे। बीमा तथा अन्य कल्याण कार्यक्रमों के तहत सभी ड्राइवरों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

  3. ओएनडीसी के साथ छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को सशक्त बनाना। छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को ओएनडीसी को अपनाने और प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करके अपने व्यवसायों का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

  4. जनजातीय समाज के स्वास्थ्य देखभाल के लिए केंद्रित दृष्टिकोण। जनजातीय बच्चों के बीच कुपोषण को खत्म करने और जनजातीय क्षेत्रों में मिशन मोड में व्यापक स्वास्थ्य देखभाल और सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे। हम सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे।

22.सीमाओं पर मजबूत बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करना। पिछली सरकारों की घोर उपेक्षा के परिणाम स्वरूप सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा खराब हो गया था। इस गंभीर त्रुटि को सुधार लिया है और सड़कों, रेलवे, दूरसंचार टावरों, ऑप्टिकल फाइबर केबल और बिजली नेटवर्क का निर्माण शुरू कर दिया है। भारत-चीन, भारत-पाकिस्तान और भारत-म्यांमार सीमाओं पर मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाएंगे। बाड़बंदी को और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए बाड़ वाले हिस्सों पर तकनीकी समाधान पेश करेंगे।

  1. सीएए का कार्यान्वयन नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) बनाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है, और सभी पात्र व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए इसे लागू करेंगे।
  2. भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। एक दशक के भीतर भारत को ग्यारहवीं से पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति पर ले आए हैं। यह सही नीतियों, केंद्रित कार्यान्वयन और सावधानी पूर्वक योजना के कारण संभव हुआ। हम गारंटी देते हैं कि भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा।

  3. रोजगार के अवसरों का विस्तार। वैश्विक चुनौतियों और कोविड महामारी जैसी अभूतपूर्व घटनाओं के बावजूद, हमारी आर्थिक नीतियां बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करने में सफल रही हैं। विनिर्माण, सेवाओं, ग्रामीण उद्योग, बुनियादी ढांचे, पर्यटन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों पर हमारे रणनीतिक फोकस के साथ-साथ स्वनिधि और मुद्रा के माध्यम से ऋण सुविधाओं के समर्थन से आजीविका की संभावनाओं में काफी विस्तार हुआ है। अपने नागरिकों के लिए रोजगार, स्वरोजगार और आजीविका के अवसरों में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।

26.भारत को 2030 तक वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र बनाना। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा , मोबाइल, ऑटोमोबाइल और अन्य क्षेत्रों में अच्छी सफलता के
साथ विनिर्माण एक प्रमुख आर्थिक क्षेत्र के रूप में उभरा है।भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने और इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।

पिछले दस वर्षों में सौ बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग स्थापित किया है। पहले ही दुनिया में दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता बन चुके हैं। हमारी नीतियों के परिणाम स्वरूप इस उद्योग में रोजगार के बड़े अवसर पैदा
हुए हैं।

  1. समान नागरिक संहिता लाना। संविधान का अनुच्छेद 44 समान नागरिक संहिता को राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में से एक के रूप में सूचीबद्ध करता है। भाजपा सर्वोत्तम परंपराओं को ध्यान में रखते हुए और आधुनिक समय के साथ सामंजस्य बैठाते हुए एक समान नागरिक संहिता बनाने के अपने रुख को दोहराती है।

28.एक राष्ट्र, एक चुनाव को वास्तविकता बनाना। एक साथ चुनाव कराने के मुद्दों की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है। समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन की दिशा में काम करेंगे।

  1. पूर्वोत्तर में शांति बनाए रखना। अशांत क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान और चरणबद्ध तरीके से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को हटाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे। निरंतर प्रयासों के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के बीच अंतर- राज्य सीमा विवादों के समाधान की दिशा में काम करेंगे।

IPL में T20 World Cup की तैयारी कर रहा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत को दे चुका दो गेहरे जख्म

भारत में आईपीएल 2024 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के दौरान बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने बताया है कि वह आईपीएल के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां कर रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ट्रेविस हेड है। ट्रेविस हेड वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। उन्होंने दोनों मैचों में शतक जड़ा था।

क्या बोले हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 वर्ल्ड कप होगा। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं। हेड ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैने लंबा सफर तय किया है। मेरी अपनी शैली है और विदेश में भी उसी तरह खेलता हूं। अब लगातार अच्छा खेलने का दबाव है। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मेट में यह मैं सुनिश्चित करता हूं कि बेसिक चीजों पर अडिग रहूं। यही मेरी तकनीक और ब्लूप्रिंट है।

ट्रेविस हेड ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप अब करीब है और उम्मीद है कि सनराइजर्स टीम में रहने और टॉप ऑर्डर पर खेलने से मेरी तैयारी पुख्ता होगी। इस लय को वर्ल्ड कप में लेकर जा सकूंगा। आईपीएल का पूरा सीजन खेलने से वर्ल्ड कप से पहले थकान या चोट का मसला हो सकता है। यह पूछने पर उन्होंने कहा कि यह अहम है कि पूरे आईपीएल में मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने खेल पर काम करता रहूं। यह सुनिश्चित करूं कि वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं।

IPL में अब तक कैसा रहा हेड का प्रदर्शन

IPL 2024 में खेल रहे ट्रेविस हेड का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने चार मैचों में 133 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 33.25 की औसत से बल्लेबाजी की है। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट भी 172.73 का रहा है। हेड ने एक मैच में 62 रन की पारी भी खेली है।

सपा प्रत्याशी ने मंच से पुलिस अधिकारियों को दी धमकी, बोलीं- “औकात में रहो”

लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित एक जनसभा में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस को लेकर एक विवादित बयान दिया है। दरअसल, अखिलेश यादव की मुरादाबाद में होने वाली जनसभा में उनके पहुंचने से पहले सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने जनसभा को संबोधित किया था। इसी दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से औकात में रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो, तुम अपने देश से वफादारी नहीं कर रहे हो।

कार्यकर्ताओं को रोकने का आरोप

बता दें कि रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों पर सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल तक नहीं आने देने का आरोप लगाते हुए ये बात कही। दरअसल, आज मुरादाबाद के GIC मैदान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। बारिश के चलते कार्यक्रम कई घंटे लेट हो गया। जनसभा को संबोधित करने के दौरान रुचि वीरा ने मंच से चीखकर पुलिस अधिकारियों पर सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल से भगाने का आरोप लगाया।

मंच से क्या बोलीं रुचि वीरा?

जनसभा को संबोधित करने के दौरान रुचि वीरा ने कहा कि “मैं अपनी आंखों से खुद देख पा रही हूं, पूरे रास्ते में बैरिकेटिंग की गई है। बसों को सीमाओं पर रोका गया है। यहां के पुलिस अधिकारी मेरे लोगों को, सपा के लोगों को, कांग्रेस के लोगों को यहां से हटाने का काम कर रहे हैं। मैं कहना चाहती हूं अपनी औकात में रहो, तुम भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बनने का काम मत करो, दलाल बनने का काम मत करो। तुम्हारे ऊपर लानत है, तुम जनता के सेवक हो, तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है, तुम अपनी नौकरी के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो, तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो।” रुचि वीरा ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि “तुम सब यहीं डटे रहो अगर यहां से कोई जाएगा तो वो मेरे सीने पर पैर रखकर जायेगा।”

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में सामने आया लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लेकर सुबह-सुबह ऐसी खबर आई थी, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया था। दरअसल, सुबह 5 बजे के करीब भाईजान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी। 2 हमलवार बाइक पर सवार होकर आए थे और हवा में गोली चलाकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच और गोली चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच अब सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम सामने आ रहा है।

वायरल पोस्ट में लिखी गई ये बात

इस वक्त  सलमान खान के घर पर हुए हमले को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सलमान के घर पर हमला लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने करवाई है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है ‘हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और हमें मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी।’

कई बार विश्नोई गैंग दे चुका है धमकी

बता दें पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें विश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। ईमेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए। अगर खान इस मामले (काला हिरण केस) को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए। इससे पहले भी सलमान खान को इस तरह से कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। वहीं इस बार उनके घर पर हुई फायरिंग ने लोगों को दहला दिया है। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिस फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर वह अक्सर ईद के मौके पर फैंस को अपनी झलक दिखाते हैं। ठीक उसी के बगल की दीवार पर लगे AC के पास एक बुलेट फायर का स्पॉट मिला है। इस मामले में फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है। फिलहाल मुंबई की बांद्रा पुलिस ने 2 अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। ये मामला सलमान ख़ान की सिक्योरिटी गार्ड के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई है. यह हवाई फायरिंग सुबह लगभग 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों ने की. दोनों शूटर बाइक से आए थे और चार राउंड फायरिंग करने के बाद भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं.

बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला करवाया था. इस हमले के बाद कहा गया था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंध हैं, इस वजह से यह हमला किया गया.

पहले मिली थी धमकी
बता दें साल 2023 में भी सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. फिलहाल सलमान को अभी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.

दरअसल मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें.’

‘मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.’ इसके बाद सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन के बाद पप्पू यादव को मिल गया चुनाव चिह्न, जानें क्या मिला सिंबल में

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसको लेकर महागठबंधन में अभी भी राजनीति जारी है. वहीं, चुनाव आयोग ने पप्पू यादव को सिंबल आवंटन कर दिया है. पप्पू यादव को ‘कैंची’ सिंबल मिला है. इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को ‘एक्स’ पर दी है. उन्होंने लिखा कि ‘चलेगी कैंची नफरत को काटेंगे, मोहब्बत जीतेगा’।

पप्पू यादव ने एक्स पर दी जानकारी

एक्स पर पप्पू यादव लिखा कि ‘तारीख 26 नंबर 6 पूर्णिया की होगी जय, चलेगी कैंची नफरत को काटेंगे, मोहब्बत जीतेगा. दूर करेंगे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विकास की बाधा.’

पूर्णिया सीट पर मचा है घमासा

बता दें कि पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ था. वहीं, पप्पू यादव ने पिछले दिनों अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. इसके बाद महागठबंधन के तहत यह सीट आरजेडी के कोटे में चली गई. आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद पप्पू यादव ने इस सीट से गुरुवार को निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

वहीं, पप्पू यादव के नामांकन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि पार्टी के बाहर नामांकन दर्ज करने की इजाजत किसी को नहीं है. औरंगाबाद सीट गठबंधन के तहत चली गई. वहां से निखिल कुमार की उम्मीदवारी थी, तो उन्होंने तो नामांकन नहीं भरा. इस बयान के बाद पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई की बात होने लगी थी, लेकिन पप्पू यादव ने स्पष्ट कर दिया कि नामांकन वापस नहीं लेंगे.

बिहार में शिक्षकों को CM नीतीश ने दी राहत, ईद और रामनवमी की छुट्टी बरकरार रखने का दिया आदेश

बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों सरकारी छुट्टियों को लेकर सुर्खियों में रह रहा है. होली में 1 से 5 कक्षा तक के शिक्षकों ट्रेनिंग दी गई. वहीं, अब ईद और राम नवमी की छुट्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था. इस दिन भी छुट्टी को लेकर संशय बन गया था. इस पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है. उन्होंने 10 और 11 अप्रैल को ईद एवं 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर घोषित अवकाश को बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

सीएम नीतीश ने लिया एक्शन

जारी सूचना के अनुसार ‘शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान, असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है. दिनांक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.’

छुट्टियों को लेकर चर्चा में हैं शिक्षा विभाग

बता दें कि शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनने के बाद केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. विभाग में कई बदलाव कर रहे हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग काफी चर्चा में भी रह रहा है. केके पाठक शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती को लेकर भी पिछले साल आदेश जारी किए थे. इसमें कई त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था, जिसकों लेकर काफी बवाल मचा था. जमकर राजनीति हुई थी. इस बार होली में कक्ष 1 से 5 तक के शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी. इन शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई थी.

अब ईद की छुट्टी को लेकर भी डाउट हो गया था. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का समय 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रखा है. इसी बीच में 10 या 11 तारीख को ईद है.वहीं, इस मामले में सीएम नीतीश के हस्तक्षेप के बाद अब सब कुछ साफ हो गया है.