Category Archives: World

Swiss Open: पीवी सिंधू को लगा बड़ा झटका, नहीं कर पाईं अपने टाइटल का बचाव

भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु स्विस ओपन 2023 के दूसरे दौर से ही बाहर हो गई हैं। फोर्थ सीडेड सिंधु को इंडोनेशिया की नॉन सीड प्लेयर कुसुमा वारदानी ने प्री क्वार्टरनफाइनल में मात दी। इस टूर्नामेंट को पिछले साल जीतने वाली पीवी सिंधु इस बार दूसरे राउंड से ही बाहर हो गईं। खास बात यह रही कि पीवी सिंधु को 38वीं रैंकिंग की कुसुमा ने 15-21, 21-12, 18-21 से मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया है। इस हार के साथ सिंधु 2454 दिनों के बाद यानी 4 जुलाई 2016 के बाद अब टॉप 10 से बाहर हो गई हैं।

पीवी सिंधु पहली बार इंडोनेशिया की कुसुमा वारदानी के खिलाफ उतरी थीं। पहले राउंड में सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जेनजीरा स्टैडेलमैन को आसानी से 21-9 21-16 से हराकर प्री क्वार्टर में जगह बनाई थी। पर यहां वह इंडोनेशियाई चुनौती से नहीं निपट सकीं। सिंधु के अलावा प्रणॉय ने भी काफी निराष किया है। वर्ल्ड नंबर 9 और पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 21-8, 21-8 से हार गए। प्रणॉय ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चीन के ऑल इंग्लैंड ओपन फाइनलिस्ट शि यू क्यूई को हराया था लेकिन दूसरे राउंड की बाधा उनसे भी पार नहीं हुई। वहीं किदांबी श्रीकांत को हांगकांग के चेउक यिउ ली से 22-20, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।

नहीं कर पाईं टाइटल का बचाव

पीवी सिंधु ने पिछले साल थाइलैंड की बुसानन को हराकर स्विस ओपन 2022 का खिताब अपने नाम किया था। पर इस बार उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी की थी। हाल ही में उनके कोरियाई कोच से भी अलग होने की खबरें आई थीं। इस टूर्नामेंट में सिंधु ओलंपिक मेडल जिताने वाले कोच पार्क टाय सांग के बिना ही उतरी थीं। उनके लिए वापसी के बाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। अब देखना होगा कि वह आगामी दिनों में किस तरह वापसी कर पाती हैं।

एक के बाद एक बुरी खबरों के बाद भारत के लिए टूर्नामेंट से एक खुशखबरी भी आई। भारत की स्टार और टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अंतिम-8 में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने ताइवान की फेंग चीह ली और फेंग जेन ली की जोड़ी पर 12-21, 21-17, 28-26 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए भारत की उम्मीदें बरकरार रखीं। विश्व में छठे नंबर की इस भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी से होगा। यह जोड़ी इस साल के स्विस ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में आखिरी भारतीय चुनौती है।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सोशल मीडिया चीफ अजहर मशवानी गिरफ्तार, लगाए गए गंभीर आरोप

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाए जाने के बाद प्राधिकारी गुरुवार को हरकत में आ गए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सोशल मीडिया चीफ अजहर मशवानी को गिरफ्तार कर लिया। संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने खुफिया एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर देशभर में सोशल मीडिया पर सक्रिय उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया जो जनरल मुनीर के खिलाफ एक ऑनलाइन कैंपेन चला रहे हैं। इनमें खासतौर से खान की PTI से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गयी।

कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से बौखलाए खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। PTI के राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने अभी तक 740 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से अधिकांश लाहौर और इस्लामाबाद से हैं। इन दोनों ही शहरों में तोशाखाना उपहार मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिश में पिछले हफ्ते पीटीआई कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी। अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से खान बुरी तरह बौखला गए हैं और आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के संकेत मिलने लगे हैं।

‘अजहर मशवानी को अगवा कर लिया गया’

खान ने इसी बारे में सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘बस बहुत हुआ। पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस पीटीआई को निशाना बनाने में सभी कानूनों का उल्लंघन कर रही है। लाहौर से अजहर मशवानी को अगवा कर लिया गया और उनकी कोई जानकारी नहीं है। सीनेटर शिबली फराज और उमर सुल्तान को आईसीटी (इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र) पुलिस ने 18 मार्च को बुरी तरह पीटा था। आईसीटी, लाहौर और पंजाब से अभी तक पीटीआई के 740 से अधिक निहत्थे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। ये गरीब लोग हैं, कई दिहाड़ी मजदूर हैं।’

पूर्व मंत्री मूनीस इलाही ने भी किया ट्वीट

पीटीआई नेता और पूर्व संघीय मंत्री मूनीस इलाही ने ट्वीट किया, ‘अजहर मशवानी का अपहरण कर लिया गया। मौजूदा सरकार का बेहद निंदनीय बर्ताव। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वह इमरान खान के साथ है।’ बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल में जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ ‘हेट कैंपेन’ की निंदा की थी। पाकिस्तान इन दिनों सियासी और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है और हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं।

जापान के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को G7 बैठक का दिया न्यौता, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत यात्रा पर आए हुए हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। इस दौरान किशिदा ने पीएम नरेंद्र मोदी को जी 7 के हिरोशिमा समिट में शामिल होना का न्यौता दिया। इस बैठक में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने कई अहम मुद्दों जैसे क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल इत्यादि पर बातचीत की। साथ ही लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे अलग अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। बता दें कि दोनों देश साल 2023 को टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहे हैं।

बैठक के बाद क्या बोले पीएम मोदी

बैठक खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जापान की रणनीतिक, वैश्विक साझेदारी है जो कानून के शासन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। पीएम मोदी ने कहा कि जापानी पीएम किशिदा हाल के समय में उनसे कई बार मिल चुके हैं। उनके साथ हर बार मिलने पर सकारात्मक उर्जा महसूस होती है। ऐसे में किशिदा के संग पीएम मोदी की आज की मुलाकात को भारत और जापान के रिश्तों के बीच और मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। वहीं जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और जी7 के हिरोशिमा समिट में शामिल होने को लेकर न्यौता भी दिया है।

जापानी पीएम ने कही ये बात

किशिदा द्वारा दिए गए न्यौते को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया है। किशिदा ने अपनी बात में आगे कहा कि दोनों देश कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उर्जा के क्षेत्र में सहयोगात्मक कार्य करेंगे। जापान अगले पांच सालों में भारत में 5 ट्रिलियन येन निवेश करने वाला है। बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सोमवार के दिन नई दिल्ली पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य जापान और भारत के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश व उच्च तकनीकी के क्षेत्र में सहयोग को लेकर है।

पाकिस्तान में बत्ती गुल और भारत में बढ़ी बिजली की चमक, पिछले साल का रिपोर्ट कार्ड कर देगा आपको हैरान

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में बिजली की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान सरकार बिजली की संकट से बाहर निकलने के लिए कभी अमेरिका तो कभी चीन से मदद की गुहार लगा रही है। वहां बिजली उत्पादन में गिरावट आई है, जिसके चलते उसे इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत में भी कुछ महीने पहले ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही थी कि देश में बिजली संकट आने जा रहा है, जबकि उस खबर में कोई सच्चाई नहीं निकली, बल्कि उत्पादन बढ़ गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान भारत में बिजली की खपत 10 प्रतिशत बढ़कर 1375.57 अरब यूनिट (बीयू) हो गई। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2021-22 में कुल बिजली आपूर्ति से अधिक है।

ये है आंकड़े

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कि अप्रैल-फरवरी 2021-22 में बिजली की खपत 1245.54 बीयू थी। इसी तरह पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बिजली की खपत 1374.02 बीयू थी। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में विशेष रूप से गर्मियों में अभूतपूर्व उच्च मांग के मद्देनजर बिजली की खपत दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। बिजली मंत्रालय ने इस साल अप्रैल के दौरान देश में 229 गीगावाट की चरम बिजली मांग का अनुमान लगाया है, जो एक साल पहले इसी महीने में दर्ज 215.88 गीगावाट से अधिक है। मंत्रालय ने बिजली की अधिक मांग को पूरा करने के लिए कई कदम उठाए हैं और राज्य इकाइयों को बिजली कटौती या लोड शेडिंग से बचने के लिए कहा है। मंत्रालय ने सभी आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को 16 मार्च 2023 से 15 जून 2023 तक पूरी क्षमता से चलाने को भी कहा है।

बता दें कि पाकिस्तान में बिजली संकट के साथ आर्थिक तंगी की मार पावर सेक्टर पर भी पड़ी है। कई शहर घंटों अंधकार में डूबे रहते हैं। यही नहीं बिजली सेक्टर के अलावा पाकिस्तान में पेट्रोल, डीजल, तेल इंडस्ट्री सहित दूसरे सेक्टर्स पर भी आर्थिक तंगी की मार पड़ी है। खासकर बिजली की कमी से पाकिस्तान के उद्योग धंधे प्रभावित हुए हैं।

रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ATP मास्टर्स 1000 में ट्रॉफी जीतकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारत के रोहन बोपन्ना बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीतकर एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। बोपन्ना अभी 43 साल के हैं। उन्होंने और 35 वर्षीय एबडेन ने शनिवार को फाइनल में वेस्ले कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की की नीदरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया। खिताब जीतते ही रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है।

बोपन्ना ने दिया ये बयान 

अपने 10वें एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में खेल रहे रोहन बोपन्ना ने कहा कि वास्तव में यहां जीतकर अच्छा लगा रहा है। इसलिए इसे टेनिस का स्वर्ग कहा जाता है। मैं बरसों से यहां आ रहा हूं और लोगों को यहां खिताब जीतते हुए देख रहा हूं। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मैं और मैट यहां खिताब जीतने में सफल रहे। हमने कड़े और करीबी मैच खेले। आज हमारा सामना यहां मौजूद सर्वश्रेष्ठ टीम से था। मैं खुश हूं कि हम ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।

इस दिग्गज को छोड़ दिया पीछे 

रोहन बोपन्ना ने इस तरह कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में खिताब जीता था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने डैनी नेस्टर से बात की और मैंने उनसे कहा कि मुझे खेद है कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा हूं। यह खिताब हमेशा मेरे साथ रहेगा और मैं वास्तव में इससे बहुत खुश हूं। बोपन्ना का का यह कुल पांचवा और 2017 में मोंटेकार्लो ओपन के बाद पहला मास्टर्स 1000 युगल खिताब है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का यह इस साल तीसरा फाइनल था।

रैंकिंग में हुआ फायदा 

रोहन बोपन्ना अब तक टूर स्तर पर कुल 24 खिताब जीत चुके हैं। बोपन्ना और मैट एबडेन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन और दो बार के खिताब विजेता जॉन इस्नर और जैक सॉक को हराया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलीसिमे और डेनिस शापोवालोव को पराजित किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस जोड़ी ने अपने शुरुआती मैच में राफेल माटोस और डेविड वेगा हर्नांडेज़ को हराया था। विश्व में पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी बोपन्ना इस जीत से एटीपी युगल रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

चीन डाल रहा डोरे, पर बांग्लादेश का भरोसा भारत पर, दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय शरू

भारत के पड़ोसी देशों पर चीन डोरे डालता रहा है।  चाहे वो नेपाल हो, श्रीलंका या बांग्लादेश। लेकिन बांग्लादेश चीन की चाल को समझता है। यही कारण है कि वह भारत से पारंपरिक रिश्ते को ही ज्यादा अहमियत देता है। इसी आपसी रिश्तों का एक नया अध्याय आज शनिवार को शुरू हुआ जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शनिवार को उत्तरी बांग्लादेश में डीजल की आपूर्ति करने के लिए 377 करोड़ रुपये की लागत वाली पाइपलाइन परियोजना ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन’ का उद्घाटन किया। इस परियोजना के बाद भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति में खर्च कम होगा और कार्बन उत्सर्जन भी घटेगा। मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि इस पाइपलाइन से भारत-बांग्लादेश के संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय, भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति 512 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग से की जाती है। 131.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से असम में नुमालीगढ़ से बांग्लादेश तक हर साल 10 लाख टन डीजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ परिवहन व्यय कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा, “यह पाइपलाइन उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे कई विकासशील देशों के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।” पाइपलाइन परियोजना का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। दोनों देशों के बीच यह पहली सीमापार ऊर्जा पाइपलाइन है। इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसमें से 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में खर्च हुए हैं। यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है।

2018 में रखी गई थी इस पाइपलाइन की आधारशिला

इस पाइपलाइन की आधारशिला दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर, 2018 में रखी थी। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड बांग्लादेश को 2015 से पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजना के संबंध में लगातार सुझाव देने के लिए शेख हसीना का आभार जताया और दोनों देशों के लोगों के हितों के लिए आगे भी काम करने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा कि पाइपलाइन पर काम कोविड महामारी के बावजूद जारी रहा और इससे परिवहन व्यय में कमी आएगी। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग की अपेक्षा इस मार्ग से डीजल आपूर्ति करने से कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। उन्होंने कहा, “विश्वसनीय और टिकाऊ डीजल आपूर्ति कृषि क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगी। इसका फायदा उद्योगों को भी होगा।”

दोनों देशों के विकास को मिलेगी गति: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस पाइपलाइन से बांग्लादेश के विकास को गति मिलेगी और दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ने का यह बेहतरीन उदाहरण साबित होगा।” दोनों देशों के बीच ऊर्जा व्यापार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “दोनों देशों में पेट्रोलियम व्यापार एक अरब डॉलर को पार कर चुका है।” बांग्लादेश इस क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार और सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

ऑस्कर जीतने वालों को नहीं मिलते हैं एक भी रुपए, फिर भी क्यों है सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड

सोमवार की सुबह भारत और सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद ही खुशनुमा रही। भारत से हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में 5वां अकादमी अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया। इस बार भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) के शानदार सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता। इसके साथ ही बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (the Elephant Whisperes) ने बाजी मारी है।

विजेताओं को मिलती है एक ट्रॉफी और गुडी बैग 

दोनों को स्टेज पर चमचमाती ट्रॉफी से नवाजा गया। लेकिन सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीतने के बाद भी दोनों को एक रुपया भी नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि ऑस्कर जीतने वालों को सिर्फ एक ट्रॉफी और एक गुडी बैग दिया जाता है। इस बैग में कुछ अमूल्य सामान होता है लेकिन नगद राशि के नाम पर विजेताओं को कुछ नहीं दिया जाता। हालांकि इस गुडी बैग में हजारों डॉलर का कीमती सामान होता है। ये गुडी बैग सिर्फ ऑस्कर जीतने वाले कलाकारों को ही नहीं बल्कि हर कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाले कलाकारों को भी दी जाती है।

ऑस्कर ट्रॉफी के बेचा नहीं जा सकता 

इसके साथ ही आपको बता दें कि विजेताओं को अवॉर्ड के रूप में दी जाने वलोई ट्रॉफी को बेचा भी नहीं जा सकता है। अगर फिर भी कोई व्यक्ति इस ट्रॉफी को बेचना चाहता है तो उसे ऑस्कर अवॉर्ड अकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज संस्था को ही बेचना होगा। जिसके लिए एकेडमी उसे सिर्फ 1 डॉलर ही चुकाएगी। अब आप सोच रहे होंगे कि जब विजेताओं को एक ट्रॉफी और गुडी बैग के अलावा कुछ नहीं मिलता है तो इस अवार्ड को सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवार्ड क्यों कहा जाता है? क्यों इस अवॉर्ड को पाने के लिए हर कोई कलाकार, डायरेक्टर आदि बेचैन रहते हैं।

आपको बता दें कि इस अवॉर्ड को पाने वाले विजेता फिर चाहे वो एक्टर, डायरेक्टर, म्यूजिक कंपोजर या डिजाइनर हो उसका दबदबा बढ़ जाता है। दुनिया उसे पहचानने लगती है। इस पल के बाद उसकी फ़ीस कई गुना बढ़ जाती है। विजेता के पास दुनियाभर के फिल्म इंडस्ट्री से काम के ऑफर आने लगते हैं। इसके अलावा कई ऐसे लाभ भी हैं, जो इस अवार्ड के विजेता को मिलने लगते हैं।

तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, भारत के लिए मायने? पढ़े पूरी रिपोर्ट

हमारे पड़ोसी देश चीन से बड़ी खबर सामने है. यहां शी जिनपिंग ( XI Jinping ) तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं. इस तरह से शी जिनपिंग ने चीन में 4 दशक पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. वहां की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस यानी एनपीसी के करीब तीन हजार मेंबर्स ने शी जिनपिंग के पक्ष में वोटिंग कर उनको सर्वसम्मति से देश का राष्ट्रपति चुन लिया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग के सामने इस पद के लिए कोई दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ.  इसके साथ ही शी को चाइना के केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रेजिडेंट के तौर पर चुन लिया गया.

पार्लियामेंट ने झाओ लेजी को नया अध्यक्ष चुना

शी जिनपिंग के साथ ही वहां के पार्लियामेंट ने झाओ लेजी को नया अध्यक्ष और हान झेंग को नया उपाध्यक्ष चुना है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2022 में शी जिनपिंग को कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के तौर पर चुन लिया गया था. इस दौरान उनको रिकॉर्ड वोट पड़े थे. इससे पहले चीन में कोई व्यक्ति केवल दो बार ही राष्ट्रपति के पद पर रह सकता था, लेकिन 2018 में खुद शी जिनपिंग ने ही राष्ट्रपति पद पर दो कार्यकाल को हटा दिया था. अब शी जिनपिंग माओत्से तुंग के बाद ऐसे दूसरे नेता बन गए हैं, जिनको लगातार तीसरे कार्यकाल के चुन लिया गया है.

भारत के टेंशन वाली बात तो नहीं?

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच लंबे समय तनाव की स्थिति चली आ रही है. शी जिनपिंग को भारत विरोधी माना जाता है. ऐसे में शी को तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुना जाना भारत की टेंशन बढ़ा सकता है.

ब्रिटिश रॉयल फैमिली की वेबसाइट में बदलाव, प्रिंस हैरी और मेगन के बच्चों के जोड़े गए नाम

‘ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स’ राजकुमार हैरी और मेगन मर्केल के बच्चों को बृहस्पतिवार को आधिकारिक बकिंघम पैलेस वेबसाइट पर शाही उपाधि धारकों की सूची में शामिल किया गया और उन्हें औपचारिक रूप से ससेक्स के प्रिंस आर्ची और ससेक्स की राजकुमारी लिलिबेट के रूप में जाना जाएगा। शाही परिवार की वेबसाइट पर उत्तराधिकार सूची के बदलाव को प्रतिबिंबित करने के लिए अद्यतन किया गया था जब हैरी और मेगन ने पहली बार अपनी बेटी लिलिबेट को अमेरिका में उसके नामकरण समारोह के बाद राजकुमारी के रूप में संदर्भित किया था।

राजशाही के नियम

पहले, उन्हें मास्टर आर्ची माउंटबेटन-विंडसर और मिस लिलिबेट माउंटबेटन-विंडसर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। ब्रिटेन की राजशाही के उपाधि के नियमों के अनुसार, आर्ची और लिलिबेट को जन्म के समय स्वत: रूप से राजकुमार और राजकुमारी नहीं बनाया गया था क्योंकि वे उस समय महारानी – दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के परपोते-परपोती थे। लेकिन एक बार जब उनके दादा, महाराजा चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटिश सिंहासन की कमान संभाल ली तो उन्हें स्वत: अपनी उपाधि का अधिकार मिल गया।

कौन हैं प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी ब्रिटेन के शादी परिवार के सदस्य हैं। उनका जन्म 15 सितंबर 1984 को हुआ। वह किंग चार्ल्स तृतीय और वेल्स की राजकुमारी डायरा के छोटे बेटे हैं। वह ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकार की पंक्ति में पांचवे स्थान पर हैं। बता दें कि प्रिंस हैरी और ब्रिटिश रॉयल फैलिमी के बीच बढ़ती दूरियां हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। बीते दिनों प्रिंस हैरी ने नए नए कई खुलासे भी किए थे। बीते दिनों अपने किताब ‘स्पेयर’ में उन्होंने ब्रिटिश राजघराने को लेकर कई राजों से पर्दा उठाया है। इस कारण प्रिंस हैरी से शाही परिवार पहले से ही नाराज है।

जर्मनी के चर्च में भीषण गोलीबारी,6 लोगों की हुई मौत, 8 घायल

जर्मनी के हैम्बर्ग में शुक्रवार की देर रात एक चर्च में हुई फायरिंग में 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस गोलीबारी में 8 लोग घायल हुए हैं।  पुलिस के मुताबिक हमलावरों के बारे में अबतक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। इस बाबत हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि इस फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं कुछ लोगों की मौत हो गई है। हम बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस बाबत पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों द्वारा गुरुवार की रात 9 बजे के लगभग चर्च में लोगों पर फायरिंग की गई है। हालांकि अबतक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि हमलावर कोई एक था या एक से ज्यादा। पुलिस ने कहा कि इस बाबत सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

घटना के पीछे का कारण

हैम्बर्ग पुलिस ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए ट्वीट कर बताया कि घटनास्थल पर बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हम अभी इस हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं। कुछ देर में और जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डीलबोग स्ट्रीट के जेहोवा विटनेस सेंटर में यह गोलीबारी की गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ग्रोसबोर्सटल जिले के डीलबोग स्ट्रीट पर यह फायरिंग की घटना घटी। इस घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

लोगों को दी गई चेतावनी

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के करीब जो लोग रह रहे हैं उन्हें इस बाबत अवगत कराने के साथ ही उन्हें चेतावनी दे दी गई है और उन्हें उनके घरों से दूर जाने के लिए कहा गया है। हालांकि अबतक पुलिस के हाथ इस घटना के पीछे की असली वजह से संबंधित कोई सुराग नहीं लगा है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी आते ही हम इसे अपडेट करेंगे।

चौथे टेस्ट के बीच पैट कमिंस को लगा बड़ा झटका, बीमार मां ने ली अंतिम सांस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला दा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी अंतिन सांसे ली। कमिंस भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज को बीच में ही छोड़ अपनी मां से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया चल गए थे। लेकिन अब उनकी मां का निधन हो चुका है। उन्होंने गुरुवार देर रात अंतिम सांसे ली। कमिंस अपनी मां की खराब तबियत के कारण बॉर्डर गावस्कर सीरीज पूरा भी नहीं कर सके थे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया था। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी मां के लिए काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेगी। बीसीसीआई ने भी उनके मां के निधन के बाद शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है।

टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पैट कमिंस के चले जाने के बाद कहा था कि वह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। लेकिन वह लगातार टीम के साथ संपर्क में बने हुए हैं। कमिंस दूसरे टेस्ट मैच के बाद घर चले गए थे। पैट कमिंस लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी मां के निधन के बाद अब यह माना जा रहा है कि वह टीम के साथ जल्द ही जुड़ सकते हैं। ऐसे में वह भारत के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे।

इस घातक ऑलराउंडर ने कर ली अफरीदी-जयसूर्या की बराबरी, हार्दिक-जडेजा अभी हैं बहुत पीछे

बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया, लेकिन फिर भी बांग्लादेशी टीम को सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी। तीसरे वनडे में बांग्लादेश की तरफ से एक स्टार ऑलराउंडर ने कमाल का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्लेयर ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। धमाकेदार खेल के दम पर इस खिलाड़ी ने सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है और ऐसा करिश्मा किया है, जिसे आज तक भारत की तरफ से कपिल देव भी नहीं बना पाए हैं। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।

इस ऑलराउंडर ने दिखाया दम 

इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश को जीत दिलाई। उन्होंने मैच में 75 रनों की पारी खेली और 4 अहम विकेट भी चटकाए। वह इंटरनेशनल वनडे में 300 विकेट पूरे करने में सफल रहे। अब शाकिब अल हसन श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के बाद इंटरनेशनल वनडे में 300 विकेट और 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने हैं।

बांग्लादेश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में हैं हिट 

शाकिब अल हसन कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं। वह वनडे के साथ ही टेस्ट और टी20 में भी बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए टेस्ट में 231 विकेट और टी20 में 128 विकेट चटकाए हैं।

हार्दिक-जडेजा छूट गए काफी पीछे 

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 171 वनडे मैचों में 2447 रन बनाए और 189 विकेट चटकाए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 87 टी20 मैचों में 1271 रन बनाए हैं और 68 विकेट अपने नाम किए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को शाहिद अफरीदी और जयसूर्या के क्लब में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा 5 दशक का रिकॉर्ड, नए शादीशुदा जोड़े ने किया अनोखा प्रदर्शन

कंगाल पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। हालात इतने बुरे हैं कि महंगाई ने पिछले 5 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आम जनता की कमर महंगाई ने तोड़ दी है। हालत यह हो गई है कि अब नए दूल्हा दुल्हन भी महंगाई के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सामने आया है। सिंध के नवाबशाह जिले में एक दूल्हा और दुल्हन ने आसमान छूती महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इसके लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया। शादी के बंधन में बंधने के बाद घर जाते समय बढ़ती महंगाई के खिलाफ इन्होंने प्रदर्शन किया।

दूल्हे यासिर बारो और दुल्हन डॉ सहरीश ने बारातियों के साथ महंगाई के खिलाफ नारे लगाए। सहरीश ने कहा कि उनके पति ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा था। इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो अब पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि दोनों अपने शादी के जोड़े में ही हैं और नारे लगा रहे हैं।

इस बारे में दूल्हे का कहना है कि यह विरोध कोई पहले से निश्चित नहीं किया गया था, बल्कि जब वे घर जा रहे थे तब उनके दिमाग में आया कि महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने अपने दोस्तों से इस बारे में कहा, जिसके बाद वे भी तैयार हो गए। बस फिर क्या था, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया।

पाकिस्तान में 50 साल की सबसे ज्यादा महंगाई

यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब बुधवार को पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की निगरानी करने वाला उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 31.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि फरवरी में महंगाई 50 साल में अपने उच्चतम स्तर पर है। देश में खाने-पीने और परिवहन की कीमतों में 45 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। फरवरी में मुद्रास्फीति जनवरी की तुलना में 4.3 फीसदी बढ़ी हैं। खाने पीने की चीजों का दाम लगभग पिछले साल की तुलना में 45 फीसदी बढ़ गया है।

कागज के जहाज को भी कोई इतनी दूरी तक उड़ा सकता है? बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड; पढ़े पूरी रिपोर्ट

कागज का जहाज आपने भी कभी न कभी जरूर उड़ाया होगा, लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में यह ख्याल आया कि आप इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं! जी हां, कागज के जहाज उड़ाकर भी आप वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं। इंजीनियरों की एक तिकड़ी ने कागज के जहाज को 289 फुट और 9 इंच की दूरी तक उड़ाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया। आपको बता दें कि जिन इंजीनियरों ने यह कारनामा किया है, वे एक ऐसी कंपनी में काम करते हैं जो जहाजों का ही निर्माण करती है।

4 महीने तक डिजाइन पर किया काम

विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के लिए काम करने वाले डिलन रूबल और गैरेट जैक्सन ने ऐरोस्पेस इंजीनियर नाथन एरिक्सन के साथ मिलकर यह कारनामा किया। खास बात यह है कि रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने कागज के जहाजों की अलग-अलग डिजाइन पर 4 महीने तक काम किया। इसके बाद आखिरकार उन्हें कागज के प्लेन के एक ऐसे डिजाइन को बनाने में कामयाबी मिल गई जो लंबी दूरी तय कर सकता था। रूबल ने कहा कि इससे पहले उनके कागज के जहाज मुश्किल से 14-15 फीट की दूरी ही तय कर पा रहे थे।

तीसरी कोशिश में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रूबल, गैरेट और नाथन के फाइनल डिजाइन को क्राउन पॉइंट में टेस्ट किया गया। रूबल ने अपनी तीसरी कोशिश में पुराने विश्व रिकॉर्ड  को तोड़ दिया। रूबल का प्लेन 289 फीट 9 इंच तक उड़ा और उसने अप्रैल 2022 में ची यी जियान, शिन मू जून और किम क्यू ताई के कागज के जहाज द्वारा अप्रैल 2022 में बनाए गए 252 फीट 7 इंच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद रूबल ने कहा कि यह एक ऐसा मौका है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह सच है।

शाओमी ने MWC 2023 में लॉन्च किया 5 कैमरे वाला Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन, जानें भारत में कब आएगा

दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इस समय बार्सिलोना में चल रहा है। दुनियाभर की कंपनिया अपने अपकमिंग स्मार्टफोन और कॉन्सेप्ट फोन से इस शो में पर्दा उठा रही हैं। इस बीच दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी भी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट से पर्दा उठा रही है। शाओमी ने MWC 2023 में अपनी xiaomi 13 सिरीज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। xiaomi 13 सिरीज में कंपनी ने xiaomi 13, xiaomi 13 Pro और xiaomi 13 lite को लॉन्च किया है।

xiaomi 13 lite ग्लोबल मार्टेक में बायर्स के लिए 8 मार्च से उपलब्ध हो पाएगा। इस फोन की अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 499 यूरो यानी 43,750 रुपये पर लान्च किया है। फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

xiaomi 13 Lite Specifications

शाओमीने xiaomi 13 lite में 6.5 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी है जो कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। साथ में इसमें यूजर्स को सन लाइट में बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी दी गई है। डिस्प्ले HDR 10+ फीचर्स को सपोर्ट करता है जिससे आप ओटीटी कंटेंट का भी मजा उठा सकते हैं। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

xiaomi 13 Lite Memori and Battery

शाओमी ने xiaomi 13 lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है जो एड्रेनो 644 GPU पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटर्नेल स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

xiaomi 13 Lite Camera Specifications

xiaomi 13 lite में कंपनी ने सबसे ज्यादा कैमरे सेक्शन पर फोकस किया है। कंपनी ने इसके रियर में 3 कैमरे दिए हैं जबकि वहीं फ्रंट में भी यूजर्स को 2 कैमरे मिलते हैं। रियर साइड में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ आता है जिसमें सोनी IMX766 सेंसर दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड कैमरा है जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में इसके 32 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला है।