Category Archives: World

कनाडा में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, दक्षिण वैंकूवर में कार के अंदर मिला शव

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच कनाडा के दक्षिण वैंकूवर में एक भारतीय छात्र की हत्या की घटना प्रकाश में आई है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि कनाडा के दक्षिण वैंकूवर में एक कार के अंदर भारत के 24 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वैंकूवर पुलिस ने के अनुसार पड़ोसियों द्वारा गोलियों की आवाज सुनने के बाद इलाके में एक वाहन के अंदर भारतीय छात्र चिराग एंटिल को  मृत पाया गया।

विदेशी मीडिया की खबरों के अनुसार घटना 12 अप्रैल को रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जब निवासियों ने गोलियों की आवाज सुनने के बाद कनाडा के अधिकारियों को 55 ईस्ट एवेन्यू और मेन स्ट्रीट पर बुलाया। तब 24 वर्षीय चिराग को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। चिराग के भाई रोनित ने पत्रकारों को बताया कि सुबह जब उनकी फोन पर बात हुई तो चिराग खुश लग रहे थे। बाद में उसने कहीं जाने के लिए अपनी ऑडी निकाली, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

स्टूडेंट यूनियन ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

घटना के बाद कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रमुख वरुण चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए छात्र के परिवार को सहायता देने का अनुरोध किया।उन्होंने लिखा, “कनाडा के वैंकूवर में एक भारतीय छात्र चिराग की हत्या के संबंध में तत्काल ध्यान दें। हम विदेश मंत्रालय से जांच की प्रगति की बारीकी से निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि तेजी से न्याय मिले।” इसके अतिरिक्त हम मंत्रालय से इस कठिन समय के दौरान मृतक के परिवार को सभी आवश्यक सहायता देने का अनुरोध करते हैं।” स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चिराग  का परिवार उनके शव को भारत वापस लाने के लिए क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म GoFundMe के माध्यम से धन जुटा रहा है। चिराग हरियाणा का निवासी था।

नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने किया नूपुर शर्मा को फोन, पढ़े पूरी रिपोर्ट

नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने सोमवार को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। वाइल्डर्स नीदरलैंड में राष्ट्रवादी फ्रीडम पार्टी का नेतृत्व करते हैं, उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें लिखा है, “आज नूपुर शर्मा बीजेपी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे स्वतंत्र विश्‍व के लिए स्वतंत्रता का प्रतीक हैं। उनकी व्यक्तिगत क्षति पिछले दो वर्षों में स्वतंत्रता और कानूनी परेशानियां अत्यंत अनुचित हैं, क्योंकि उन्‍होंने कुछ भी गलत नहीं किया, बल्कि सच बोला, कितनी बहादुर महिला हैं!”

पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान

बता दें कि साल 2022 में पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के कारण देश ही नहीं, कई मुस्लिम बहुल देशों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था। भारत के साथ व्‍यापारिक रिश्‍ते तोड़ने की धमकी भी दी गई थी। आखिरकार भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया और आक्रोश प्रकट करने वालों को यह कहकर शांत किया गया कि नूपुर के बयान को भारत सरकार का बयान न माना जाए, क्‍योंकि पार्टी में ‘फ्रिंज एलिमेंट’ से ज्‍यादा उनकी हैसियत नहीं है।

पहले भी कर चुके हैं नूपुर शर्मा का समर्थन

वाइल्डर्स ने फरवरी में उन्हें एक बहादुर नेता बताते हुए समर्थन का एक व्यक्तिगत संदेश भेजा था। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वाइल्डर्स ने तब एक संदेश पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था, “मैंने बहादुर नूपुर शर्मा को समर्थन का एक व्यक्तिगत संदेश भेजा था, जिन्हें केवल सच बोलने के लिए वर्षों से इस्लामवादियों द्वारा धमकी दी जाती रही है। दुनिया में सभी जगह के स्वतंत्रता प्रेमी लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि एक दिन भारत दौरे के दौरान उनसे मुलाकात होगी।”

डच नेता की फ्रीडम पार्टी (पीवीवी) ने पिछले साल चुनाव जीता था, लेकिन बहुमत से काफी पीछे थी और उसे गठबंधन सहयोगियों की जरूरत थी। नतीजतन, इस्लाम विरोधी नेता ने प्रधानमंत्री बनने की अपनी दावेदारी छोड़ दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं तभी प्रधानमंत्री बन सकता हूं, जब गठबंधन की सभी पार्टियां मेरा समर्थन करें।”

युवाओं को नौकरी का झांसा देकर कैसे भेजते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध में एजेंट्स, जानें कैसे काम रहा ये पूरा नेटवर्क

हाल ही देश भर से कुछ ऐसी खबरें आई, जिन्होंने हमें ठगों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। बीते दिनों कुछ खबरें आईं कि कुछ युवकों को जबरन रशियन आर्मी में भर्ती कर यूक्रेन से लड़ने भेजा जा रहा है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय अलर्ट हुआ और रशियन सरकार से बातचीत शुरू कर दी। ऐसे में आज हम आपको इस नेटवर्क से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे भारतीय युवाओं को विदेश में नौकरी के नाम पर रशिया-यूक्रेन के युद्ध मे फ्रंट लाइन पर भेजा जाता था?

 युवाओं को ऐसे झांसे में लेते हैं

इस नेटवर्क का सबसे पहला स्टेप होता है प्रमोशन यानी प्राइवेट वीजा कंसल्टेंसी की अलग-अलग कपनियां वीडियो, यूट्यूब के माध्यम से वीडियो बनाकर उन युवाओं से कनेक्ट होते थे जो विदेश में नौकरी के इच्छुक होते है। फिर इन युवाओं को कहा जाता है अलग-अलग किस्म की जॉब है, जैसे डिलीवरी बॉय, रशियन आर्मी में जॉब। आर्मी में जॉब के लिए ये कहते थे कि आपको बॉर्डर पर जाकर टैंक बंदूक नहीं चालाना न कोई युद्ध में जाना है। वे युवकों को भरोसे में लेते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

वीडियो दिखाकर दिलाते है भरोसा

भरोसे के लिए रशिया से ये कुछ वीडियो बनाकर दिखाते थे कि देखिए यहां सब ठीक है हालात ठीक है, रशिया ने यूक्रेन के कुछ हिस्से को कब्जे में ले लिया है। यहां की आर्मी युद्ध क्षेत्र में है आपको वहां नहीं जाना है। बल्कि आपकी जॉब होगी, आर्मी में हेल्पर के तौर पर। जैसे कागजी कार्यवाही को संभालना, युद्ध में ध्वस्त हुई इमारतों को खाली कराना, उनकी लिस्ट बनाना आदि। इस तरह से आर्मी में हेल्पर का काम का बहाना दिया जाता है। फिर युवकों को कहा जाता था आपकी 3 महीने की ट्रेनिंग होगी, ट्रेनिंग के दौरान आपको 40,000 सैलरी मिलेगी, उसके बाद आपकी सैलरी 1 लाख हो जाएगी।

कांट्रेक्ट साइन के लिए करते हैं मजबूर

फिर जब युवा जिन्हें विदेश में नौकरी की चाहत होती थी वो रशिया जाते थे, यहां पहुंचते ही एजेंट उन्हें ले जाता था कैंप के किसी साइट पर और इन युवकों के सारे वैलिड डॉक्यूमेंट्स ले लेता था। फिर इन्हें कहा जाता था आपको युद्ध की ट्रेनिंग देकर फ्रंट लाइन पर भेजा जाएगा, जब युवा मना करते थे तो रशिया पुलिस उन्हें पकड़कर कहीं रखती थी और कहा जाता था या तो हमारे साथ एक कांट्रेक्ट साइन करो वरना 10 साल की सजा होगी। युवा बिना भाषा को समझे कांट्रेक्ट मजबूरी में साइन करते थे और फिर युवाओं को फ्रंट लाइन में लड़ने भेज दिया जाता था।

सीबीआई ने की 13 ठिकानों पर छापेमारी

इस मामले में हाल ही में सीबीआई ने एक्शन लिया है। सीबीआई ने 7 राज्यों में सीबीआई की 13 ठिकानों पर चल रही छापेमारी पूरी हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि दिल्ली वाली वीजा कंसल्टेंसी कंपनी ने लगभग 180 भारतीय युवाओं को रशिया भेजा है। साथ ही सीबीआई ये भी जांच कर रही है जिनमें से कितने युवाओं को वार जॉन में भेजा गया है। जांच में सामने आया कि ज्यादातर युवाओं को स्टूडेंट वीजा पर रशिया भेजा जाता था। सीबीआई अब ये पता लगाने में जुट गई है कि कितने युवाओं को स्टूडेंट वीजा पर रशिया भेजा गया, जिन्होंने यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और कितने ऐसे है जिन्होंने एडमिशन ही नहीं लिया ये भी पता लगाया जा रहा है। जांच में ज्यादातर युवा स्टूडेंट वीजा पर रशिया पहुंचकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की बजाय गैरकानूनी तरीके से नौकरी में लग जाते थे।

37 पीड़ित आए सामने

हाल ही में इसी युद्ध में हैदराबाद के मोहम्मद असफान की मौत हो गई, इसकी जानकारी जब एंबेसी को लगी फिर सीबीआई ने सू-मोटो लेकर इन कंसल्टेंसी और इनके डायरेक्टर्स पर मुकदमा दर्ज करके रेड की और तमाम दस्तावेज सहित 50 लाख रुपए बरामद किए है। करीब 37 ऐसे पीड़ितों की बात सामने आई है जिन्हें धोखे से रशिया भेजा गया और आर्मी में लड़ने भेज दिया, जिसमें एक युवा की मौत और कई घायल हुए है। एमईए, होम मिनसिट्री, सीबीआई के साथ मिलकर युवाओं को रशिया से भारत लाने की कोशिश कर रही है और इन कंपनियों को चलाने वाले लोगो पर शिकंजा कसा जा रहा है।

WTO की बैठक में भारत किसानों, मछुआरों के हितों की रक्षा पर जोर देगा, इस देश का विरोध भी करेगा

WTO की बैठक में भारत खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्यान्नों के सार्वजनिक भंडारण और मछुआरों तथा किसानों के हितों की रक्षा के स्थायी समाधान पर जोर देगा। विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्तरीय बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है। भारत बैठक में निवेश सुविधा समझौते के लिए चीन की अगुवाई वाले प्रस्ताव का कड़ा विरोध भी करेगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं। चार दिन का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी13) 26 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में शुरू होगा।

इन वैश्विक संकट पर होगी चर्चा 

डब्ल्यूटीओ के 164 सदस्य देशों के व्यापार मंत्री लाल सागर संकट, यूक्रेन-रूस युद्ध और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण अनिश्चित वैश्विक आर्थिक हालात की पृष्ठभूमि में बैठक कर रहे हैं। भारत बैठक में अपने हितों के मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाएगा। इन मुद्दों में खाद्य सुरक्षा, कृषि सुधार, मत्स्य पालन सब्सिडी, विवाद निपटान और डब्ल्यूटीओ सुधार शामिल हैं। भारत खाद्य सुरक्षा के लिए अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे का स्थायी समाधान चाहता है।

इन मुद्दों पर है तकरार 

सार्वजनिक भंडारण (पीएसएच) कार्यक्रम एक नीतिगत पहल है, जिसके तहत सरकार किसानों से एमएसपी पर चावल और गेहूं जैसी फसलें खरीदती है, और गरीबों को खाद्यान्न का वितरण करती है। दूसरी ओर कृषि पर डब्ल्यूटीओ का समझौता एमएसपी पर खाद्यान्न खरीदने की सरकार की क्षमता को सीमित करता है। इस मुद्दे के समाधान के तहत भारत ने खाद्य सब्सिडी सीमा की गणना करने वाले फॉर्मूले में संशोधन जैसे उपाय करने को कहा है।

रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप की लगातार बढ़ रही ताकत, साउथ कैरोलिना चुनाव में निक्की हेली को हराया

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उनके होम स्टेट साउथ कैरोलाइना के प्राइमरी चुनाव में शनिवार को हरा दिया। साउथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली (52) ने प्राइमरी में हार मिलने के बाद 5 मार्च को ‘सुपर ट्यूजडे’ (महामंगलवार) को होने वाले चुनाव में ट्रंप का मजबूती से मुकाबला करने का संकल्प लिया। पांच मार्च को देशभर के 21 राज्यों में रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव होंगे।

‘सुपर ट्यूजडे’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के चयन के लिए प्राइमरी चुनाव प्रक्रिया का वह दिन होता है, जब सबसे अधिक राज्यों में प्राइमरी और कॉकस चुनाव होते हैं। लगभग 90 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद, हेली को 39.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ट्रंप को 59.9 प्रतिशत मत मिले यानी दोनों नेताओं के मतों में 20 प्रतिशत का अंतर रहा।

तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की संभावना प्रबल

इस जीत के साथ ही ट्रंप ने लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार चुने जाने की अपनी संभावना को और प्रबल बना दिया है। ट्रंप इससे पहले आयोवा, न्यू हैम्पशायर और नेवादा के प्राइमरी चुनाव भी जीत चुके हैं लेकिन साउथ कैरोलाइना की जीत ट्रंप के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि हेली दो बार यहां की गवर्नर रह चुकी हैं। इस जीत के साथ ही ट्रंप को सभी 29 ‘डेलिगेट’ (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्य) का समर्थन मिल गया।

उम्मीदवार बनने के लिए 1,215 ‘डेलिगेट’ के समर्थन की जरूरत

सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि शेष 21 ‘डेलिगेट’ का समर्थन कांग्रेशनल जिला परिणामों के आधार पर मिलेगा। राज्य के सात जिलों में से प्रत्येक में जीत पर दावेदार को तीन ‘डेलिगेट’ का समर्थन मिलता है। किसी भी दावेदार को पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए 1,215 ‘डेलिगेट’ के समर्थन की आवश्यकता होती है। अब तक हेली ने 17 और ट्रंप ने 92 ‘डेलिगेट’ का समर्थन हासिल कर लिया है।

‘कुछ भी हो जाए प्रेसिडेंट पद के लिए लड़ना जारी रखूंगी’

हेली ने कहा, ‘‘मैंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि दक्षिण कैरोलाइना में चाहे कुछ भी हो जाए, मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लड़ना जारी रखूंगी। मैं अपनी बात पर कायम रहने वाली महिला हूं। मैं यह लड़ाई नहीं छोड़ रही हूं। अधिकतर अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों को अस्वीकार करते हैं।’’ आत्मविश्वास से भरे ट्रंप ने दक्षिण कैरोलाइना के कोलंबिया में अपनी जीत का जश्न मनाया।

पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए ताजपोशी की तारीख तय, जानें किस दिन हो सकती है शपथ?

पाकिस्तान में हाल ही में संपन्न चुनाव के बाद भी अभी तक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद के लिए ताजपोशी नहीं हो पाई है। गठबंधन में जोड़तोड़ का दौर चल रहा है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन और बिलावल की पार्टी पीपीपी ने गठबंधन से सरकार चलाने की हामी भरी है। हालांकि किस दिन राष्ट्रपति पद के लिए ताजपोशी होगी, इसकी तारीख तय नहीं हो पा रही थी। इसी बीच ताजा खबर के अनुसार पाकिस्तान में नौ मार्च तक राष्ट्रपति चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।

पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद लगे धांधली के आरोपों के बीच अब नौ मार्च तक नए राष्ट्रपति का चुनाव होने की उम्मीद की जा रही है। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) संसद के उच्च सदन सीनेट के आधे सांसदों का छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनकी सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले नौ मार्च तक देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने के लिए तैयार है।

आसिफ अली जरदारी दूसरी बार लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ”सभी चार प्रांतीय विधानसभाओं के गठन के बाद वर्तमान सीनेटर राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।” उन्होंने कहा कि चुनाव नौ या 10 मार्च को हो सकता है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) शहबाज शरीफ के नेतृत्व में केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार छह-दलीय गठबंधन ने पहले ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए आसिफ अली जरदारी को अपना सर्वसम्मत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जरदारी इससे पहले सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के इस्तीफे के बाद सितंबर 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रहे थे।

चुनाव धांधली का आरोप लगाने वाला अधिकारी बयान से पलटा

उधर, पाकिस्तान में चुनाव धांधली का आरोप लगाने वाले अधिकारी ने यू टर्न ले लिया। बता दें कि जिस अधिकारी ने खुद पाकिस्तान में हुई चुनावी धांधली का आरोप लगाया था, उसी ने यू टर्न ले लिया है। यही नहीं, जिस अधिकारी ने पहले चुनाव में धांधली का आरोप सेना और सरकार पर लगाया था, अब उसी अधिकारी ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर निशाना साधा है। जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते, रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने दावा किया था कि इस्तीफा देने से पहले रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया था। अब उसी अधिकारी का कहना है कि उसने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा दावा पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता के दबाव में दिया था।

भगवान राम के दरबार में नेपाल के विदेश मंत्री, ये पांच उपहार करेंगे समर्पित

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में  राम लला  के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। देश के साथ ही विदेशों से भी लोग यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस क्रम में  नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी. साउद भगवान रामलला के दर्शन करने आज अयोध्या जाएंगे। वे अपने साथ पांच चंद्राभूषण भी लेकर आए हैं जिसे वे राम लला को समर्पित करेंगे। रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए वे पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हैं। विदेश मंत्री साउद अपनी यात्रा के आखिर में आज अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे।

राम मंदिर में करेंगे विशेष पूजा

नेपाल के विदेश मंत्री का अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि इनटरनेशनल एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से वह सीधे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के लिए रवाना होंगे। नेपाल की विदेश मंत्री के साथ उनकी पत्नी ज्योत्सना साउद भी होंगी। अयोध्या पहुंच कर नेपाल के विदेश मंत्री राम मंदिर में विशेष पूजा करने वाले हैं।

सरयू तट पर संध्या आरती में होंगे शामिल

रामलला की प्रतिमा के लिए नेपाल के विदेश मंत्री की तरफ से पांच प्रकार के चांदी के आभूषण अर्पण किए जाएंगे। इनमें धनुष, गदा, गलाहार, हाथ पैर में पहने जाने वाले कड़ा आदि शामिल हैं। विदेश मंत्री साउद नेपाल सरकार के पहले मंत्री होंगे जो अयोध्या में दर्शन करने आ रहे हैं। रामलला के दर्शन के बाद नेपाल के विदेश मंत्री सरयू तट पर होने वाले संध्या आरती में भी शामिल होंगे। इसके अलावा हनुमानगढी मन्दिर में दर्शन करने के साथ साथ वे वहां के अन्य जगहों को भी देखने जाएंगे।

चीन और पाकिस्तान के उड़ेंगे होश, भारत और जापान ने शुरू किया जंग की अभ्यास

भारत और जापान एकदूसरे के स्ट्रटेजिक पार्टनर हैं। दोनों दोस्त देश ‘क्वाड’ के भी सदस्य हैं। इसी बीच भारत और जापान दोनों का दुश्मन चीन है। चीन और जापान के बीच भी संबंध कटु हैं। इसी बीच भारत और जापान दोनों देश मिलकर जंगी अभ्यास कर रहे हैं। इससे चीन और पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। भारत-जापान ने दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार भारत और जापान ने आम सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने को लेकर सहयोग बढ़ाने के लिए रविवार को राजस्थान के ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दोनों टुकड़ियों के बीच 40-40 जवान शामिल

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना और ‘जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स’ के बीच अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ भारत-जापान सामरिक सहयोग के व्यापक ढांचे के तहत आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है और बारी-बारी से भारत व जापान में आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की टुकड़ी में 40-40 जवान शामिल हैं। भारतीय सेना ने कहा, “अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग और संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए दोनों पक्षों की क्षमताओं को बढ़ाना है।”

भारत और जापान के बीच घनिष्ठ कारोबारी संबंध

इसी बीच भारत और जापान के मध्य कारोबारी रिश्ते भी घनिष्ठ हैं। भारत का दोस्त जापान भारत के विकास में हमेशा से योगदान देता रहा है। एक बार फिर जापान भारत में नौ प्रोजेक्ट्स के लिए 232.20 अरब येन (लगभग 12,800 करोड़ रुपये) का कर्ज देने की प्रतिबद्धता जतायी है। भाषा की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। जापान सरकार की तरफ से मिलने वाले कर्ज से भारत में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित परियोजनाओं को मदद मिलेगी।

दुबई की जेल में 18 साल बिताने के बाद 4 श्रमिक भारत लौटे, केटीआर ने करवाई हवाई टिकट की व्यवस्था

हत्या के एक मामले में दुबई की जेल में 18 साल बिताने के बाद, तेलंगाना के पांच में से चार श्रमिक घर लौट आए हैं। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब राजन्ना सिरसिला जिले के रहने वाले दो श्रमिकों का उनके परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया।

शिवरात्रि मल्लेश और उनके भाई शिवरात्रि रवि अपने प्रियजनों को देखकर भावुक हो गए और उन्हें गले लगा लिया। डुंडुगुला लक्ष्मण दो महीने पहले लौटे थे जबकि शिवरात्रि हनमंथु दो दिन पहले वापस आए थे। पांचवें व्यक्ति वेंकटेश के अगले महीने जेल से रिहा होने की संभावना है।

दुबई की एक अदालत ने नेपाल के एक चौकीदार बहादुर सिंह की हत्या के आरोप में पांच कर्मचारियों को 25 साल जेल की सजा सुनाई थी। संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने पिछले साल सितंबर में दुबई की यात्रा के दौरान तत्कालीन राज्य मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) की अपील के बाद उनकी दया याचिका को मंजूरी दे दी थी।

केटीआर ने करवाई हवाई टिकट की व्यवस्था

केटीआर ने श्रमिकों की वापसी के लिए उड़ान टिकटों की व्यवस्था की। ये सभी दुबई की आवेर जेल में बंद थे। केटीआर, जो सिरसिला से विधायक हैं, ने 2011 में मृतक के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से नेपाल का दौरा किया था और शरिया कानून के अनुसार मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये या ‘दीय्या’ (रक्त धन) सौंपा था।

बाद में पीड़ित परिवार ने दया याचिका के दस्तावेज यूएई सरकार को सौंपे। हालांकि, कुछ कारणों और अपराध की गंभीरता के कारण, यूएई सरकार ने दया याचिका को मंजूरी नहीं दी। केटीआर दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूत, मामले को संभाल रहे अरब वकील और अन्य सरकारी अधिकारियों के माध्यम से मामले की स्थिति के बारे में पूछताछ करते रहे।

सितंबर 2023 में दुबई की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, उन्होंने यूएई सरकार से दया याचिका को मंजूरी देने का अनुरोध किया था, यह देखते हुए कि पांच एनआरआई पहले ही जेल में लंबा समय बिता चुके हैं और उनके पास जेल अधिकारियों से अच्छा आचरण प्रमाण पत्र भी है