केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन्वय से कर्नाटक में दुष्कर्म के मामले में वांछित और इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे एक आरोपी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस लाया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
2020 से थी आरोपी की तलाश
उन्होंने बताया कि कर्नाटक पुलिस को 2020 में बंगलुरू के महादेवपुरा पुलिस थाने में दर्ज कथित दुष्कर्म, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के एक मामले में आरोपी मिधुन वीवी चंद्रन की तलाश थी।
सीबीआई ने रेड नोटिस जारी करने में की मदद
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने चंद्रन के खिलाफ कर्नाटक पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल का रेड नोटिस जारी करने में मदद की। यह नोटिस 20 जनवरी को जारी किया गया था।
क्या होता है इंटरपोल का रेड नोटिस
इंटरपोल रेड नोटिस प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई लंबित रहने तक दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने का अनुरोध होता है।
यूएई में पता चली थी आरोपी की लोकेशन
एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का पता लगाने और उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल के सभी सदस्य देशों के बीच रेड नोटिस जारी किया गया था। पहले सीबीआई की जांच के तहत उसकी (चंद्रन) जियो लोकेशन यूएई में पता चली थी।
26 भगौड़ों को लाया गया वापस
सीबीआई ने कहा कि इंटरपोल चैनल के जरिए विदेशी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से करीब से समन्वय किया गया और इसके बाद कार्रवाई के तहत उन 26 अपराधियों को विदेश से वापस लाया गया जो भारतीय एजेंसियों द्वारा वांछित थे। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई इंटरपोल चैनल के माध्यम से सहायता के लिए किसी भी सदस्य देश की सभी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।