Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीबीआई ने घूसखोरी मामले में पटना एवं धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किया

ByKumar Aditya

अक्टूबर 29, 2024
CBI

सीबीआई ने 10 लाख रु. की घूसखोरी से संबंधित मामले में तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पटना एवं धनबाद) तथा 04 निजी व्यक्तियों सहित 05 आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रु. की घूसखोरी से संबंधित मामले में तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी), पटना, बिहार एवं 04 निजी व्यक्तियों सहित 05 आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 25.10.2024 को आरोप पत्र दायर किया।

संज्ञेय अपराध के खुलासे की सूचना के आधार पर, सीबीआई ने दिनांक 26.08.2024 को एक मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि आरोपी, अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आयकर के विभिन्न करदाताओं से अवैध रिश्वत की मांग कर रहा था एवं अपने पद का दुरुपयोग करके उन्हें अनुचित लाभ पहुंचा रहा था। यह भी आरोप है कि तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पटना एवं धनबाद) की ओर से कई लोग मध्यस्थ्य (conduits) का कार्य कर रहे थे।

सीबीआई ने 26 अगस्त 2024 को जाल बिछाया एवं आरोपी तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी), पटना, बिहार तथा एक निजी व्यक्ति को आयकर भवन, पटना के कार्यालय में 10 लाख रु. रिश्वत की राशि का लेन-देन करते हुए पकड़ा और हिरासत में लिया । इस क्रम में आगे, तीन अन्य आरोपियों की भूमिका भी सामने आई, ट्रैप की कार्यवाही के दौरान पकड़े गए, तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी) एवं उक्त निजी व्यक्ति के अलावा उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।इस ममाले में जाँच जारी है।