पटना : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दायर कर दी है। पटना स्थित सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रिंकु कुमारी की अदालत में गुरुवार को चार्जशीट दायर की गई।
सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य सह नीट के सिटी को-ऑडिनेटर डॉ. अहसानुल हक, उप प्रधानाचार्य मो. इम्तियाज आलम, पत्रकार जमालुउद्दीन उर्फ जमाल, बालदेव कुमार उर्फ चिंटु, सन्नी कुमार और अमन कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के साथ जालसाजी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने समेत अन्य धाराएं लगाई हैं। पहली बार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
जज रिंकु कुमारी ने आरोपपत्र व इससे जुड़े अभिलेखों के साथ केस को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की अदालत में भेज दिया। इस मामले की सुनवाई अब सीबीआई की विशेष अदालत-2 में चलेगी। नीट पेपर लीक मामले में संज्ञान और आरोपितों की उपस्थिति के लिए 26 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।
सीबीआई ने इससे पहले 13 आरोपितों के खिलाफ एक अगस्त को चार्जशीट दायर की थी। जांच एजेंसी इस मामले में अब तक 48 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से तीन को आरोपित नहीं बनाया गया है।
विशेष कोर्ट से इन्हें जमानत भी मिल चुकी है। फिलहाल इस मामले में 45 आरोपित बेऊर जेल में बंद हैं। सीबीआई ने अब तक 19 आरोपितों के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। वहीं, जेल में बंद 27 आरोपितों के खिलाफ अनुसंधान जारी है।