नई दिल्ली। सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पटना की विशेष सीबीआई कार्ट में दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नीट पेपर लीक मामले में तीसरा आरोप पत्र पटना की विशेष अदालत में दाखिल किया है। इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि नीट-यूजी 2024 के प्रश्न पत्रों से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए और 5 मई की सुबह एक नियंत्रण कक्ष में रखे गए। ट्रंक पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्रिंसिपल अहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टर माइंड पंकज कुमार को नियंत्रण कक्ष में जाने की अनुमति दी, जहां ट्रंक रखे गए थे। जमशेदपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर कुमार ने ट्रंक खोलने और प्रश्नपत्रों तक पहुंचने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। 5 मई की सुबह ही प्रश्नपत्र को हल करने के लिए हजारीबाग में एमबीबीएस सात छात्रों को जुटाया गया। ये छात्र र्म्सि (रांची), एम्स पटना और राजस्थान के भरतपुर स्थित एक मेडकल कॉलेज से बुलाये गये थे। हल किये गये प्रश्नपत्र को कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों के बीच बांटा गया। इसके एवज में उनसे मोटी रकम ली गई थी।