हजारीबाग से प्रिंसिपल को लेकर पटना पहुंची CBI की टीम, आरोपियों से ये 5 सवाल पूछेगी जांच एजेंसी

GridArt 20240629 122529051

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को लेकर पटना पहुंच गई है. स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ पेपर लीक करने वाले एक और संदिग्ध को सीबीआई अपने साथ लेकर आई है. बताया जा रहा है कि पटना में सीबीआई की टीम पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. टीम के पास दो काले ब्रिक्स के साथ एक आईरन बॉक्स भी है. सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिल रही है, यही वह बॉक्स है जिससे प्रश्न पत्र स्कूल में पहुंचा था लेकिन बॉक्स टेंपर्ड अवस्था में पाया गया था।

पटना में आरोपियों से पूछताछ: सीबीआई सभी के आरोपियों के साथ पटना आई है और पटना में पहले से दो आरोपी चिंटू और मुकेश सीबीआई की हिरासत में है. सीबीआई के पास आज शनिवार को चिंटू और मुकेश के रिमांड का आखिरी दिन है. हजारीबाग से आ रहे दोनों आरोपियों और बिहार में पहले से मौजूद दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. वहीं सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को लेकर लर्न प्ले स्कूल भी जा सकती है।

प्रिंसिपल का रॉकी कनेक्शन: गौरतलब हो कि नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने चिंटू और मुकेश को पटना के कई स्थानों पर ले जाकर स्पॉट वेरिफिकेशन कराया है. लर्न प्ले स्कूल और रॉकी जहां रहता था उन जगहों पर सीबीआई की टीम चिंटू और मुकेश को लेकर गई. पुलिस सभी आरोपियों से रॉकी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है क्योंकि इस पूरे प्रकरण में रॉकी भी मुख्य अभियुक्त बना रहा है. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी रॉकी के संबंधों के बारे में सीबीआई जानकारी इकट्ठा करेगी।

नीट के गुनहगारों से CBI पूछेगी ये पांच सवाल: नीट पेपर लीक मामले में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. सीबीआई की टीम हजारीबाग से स्कूल के प्रिंसिपल के साथ पेपर लीक करने वाले एक और संदिग्ध को पटना लेकर आई है, जिसका पटना में पहले से गिरफ्तार चिंटू से सामना होगा. वहीं गुनहगारों से पूछा जाएगा कि वो रॉकी को कैसे जानते है?, अभी रॉकी कहां हैं?, क्वैश्चन पेपर उन्हें कैसे मिला?, पेपर किसने लीक किया?, क्वैश्चन पेपर किन किन लोगों को और कहां भेजा गया?. इस पेपर लीक जांच में ये सभी सवाल अहम होने वाले हैं।

आरोपियों का है आपस में कनेक्शन: नीट पेपर लीक की जांच में जुटी सीबीआई इस मामले से जुड़े हर शख्स की कुंडली खंगाल रही है. इसी कड़ी में चिंटू और मुकेश को लेकर सीबीआई की टीम लर्न प्ले स्कूल और कंकड़बाग में रॉकी के आवास पर भी पहुंची. दोनों जगहों का स्पॉट वेरिफिकेशन किया गया. आगे की जांच में कई राज से पर्दा उठता नजर आ रहा है. इस पेपर लीक लीक कांड के ज्यादातर आरोपी आपस में एक ही परिवार या फिर रिश्तेदार हैं।

आज चिंटू और मुकेश की रिमांड होगी खत्म: नीट पेपर लीक में आरोपी चिंटू और मुकेश की सीबाई रिमांड आज खत्म हो रही है. इस मामले में संजीव और रॉकी को लेकर सीबीआई ने चिंटू और मुकेश से कई सवाल किए हैं. सीबाई रॉकी और संजीव से जुड़ी हर कड़ी को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो अभियुक्त रॉकी नेपाल फरार हो गया है और संजीव के भी नेपाल भागने की चर्चा है. वहीं इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. इस पूरे मामले में संजीव के साथ-साथ रॉकी एक खास कड़ी बना हुआ है क्योंकि हजारीबाग में पेपर लीक से पहले भी कई पेपर लीक में रॉकी के होने के सबूत मिले हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts