सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नजीते घोषित कर दिए हैं। इस बार की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं की परीक्षा में कुल 87.98 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में सफल 87.98 फीसदी परीक्षार्थियों में 91.52 प्रतिशत लड़कियां जबकि 85.12 फीसदी लड़के पास हुए हैं। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी अधिक लड़कियों ने सफलता हासिल की है। पूरे देशभर में त्रिवेंद्रम सबसे अव्वल रहा है, जहां 99.91 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। इसके बाद दिल्ली वेस्ट का पासिंग परसेंट 95.64 रहा है। पहले कहा जा रहा था कि 20 मई तक रिजल्ट आएगा हालांकि सीबीएससी ने इससे पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया।
CBSE ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है। पिछले साल भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी सोमवार को ही जारी होने की संभावना है, हालांकि बोर्ड ने अभी इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।