Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीबीएसई : 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

ByKumar Aditya

नवम्बर 21, 2024
Bihar Board Matric Exam jpg

पटना। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *