EducationNational

CBSE बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के संबंध में लिया ये बड़ा फैसला, स्टूडेंट्स फौरन करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने आगामी 12वीं कॉमर्स परीक्षा के बारे में अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने कहा है कि बारहवीं अकाउंटेंसी एग्जाम में मिलने वाली आंसर-शीट भी अन्य सब्जेक्ट की उत्तरपुस्तिका की तरह ही होगी।

दरअसल, पहले सीबीएसई अकाउंटेंसी परीक्षा की आंसर-शीट में प्रेजेंट प्रिंटेड टेबल उपलब्ध कराई जाती थी, जो अब उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। यह निर्णय इसी साल से लागू होगा। इसका आशय यह है कि अब स्टूडेंट्स को अन्य सब्जेक्ट की तरह ही आंसरशीट उपलब्ध कराई जाएगी। कॉपी में कोई टेबल नहीं होगी।

ऐसे में, बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस बात का ध्यान रखें। साथ ही इसके अनुसार, ही एग्जाम में शामिल हों। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।  छात्र-छात्राएं चाहें तो दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95%20%E0%A4%AD%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80%202023%20 %202023 10 07T120159 692

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डाटा सबमिट करने की लास्ट डेट 

इसके अलावा, हाल ही में सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन डाटा सबमिट करने के लिए लास्ट डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक, अब स्कूलों के हेड्स 25 अक्टूबर, 2023 तक बिना लेट फीस के साथ यह डाटा जमा कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी स्कूलों को मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिउ उन्हें लेट फीस का भुगतान करना होगा। इसलिए स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे लेट फीस से बचने के लिए समय से जानकारी बोर्ड को शेयर कर दें। इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी