Uttrakhand

Uttarakhand की इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, जहां भीड़ भी कम होगी और व्यू भी मिलेगा

Google news
दिसंबर बस शुरू ही होने वाला है और दिसंबर के लास्ट में नए साल (new year)का जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घूमने यानी वेकेशन पर निकल जाते हैं. उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश और Uttarakhand के कई स्पॉट्स ऐसे हैं जहां पर नए साल को सेलिब्रेट करना काफी शानदार होता है.
ऐसे में अगर आप नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए Uttarakhand के बेस्ट स्पॉट्स (Best Places to Celebrate New Year in Uttarakhand)खोज रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. इन स्पॉट्स पर भीड़ भी कम होगी और आपको अच्छा व्यू भी मिलेगी.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के बेस्ट प्लेसेज
औली
अगर आपको नए साल पर बर्फीली वादियों में स्कीइंग करनी है और आपको भीड़भाड़ से दूरी पसंद है तो आप औली की सैर कर सकते हैं. औली उत्तराखंड का ऐसा स्पॉट्स है जहां कम लोग जाते हैं लेकिन सर्दियों में ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं होती. इसे औली बुग्याल भी कहा जाता है. यहां आप नया साल सेलिब्रेट करने के साथ साथ बर्फीली वादियों की सैर भी कर सकते हैं और कई तरह की एडवेंचरस एक्टिविटी भी कर सकते हैं.
कनाताल
कनाताल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीली वादियां आपका शान से स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसे काणाताल भी कहते हैं और ये काफी शांत जगह है. आप पहाड़ों के बीच में बने कई सारे गेस्ट हाउस में स्टे कर सकते हैं और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां से छह किलोमीटर दूर कोडिया जंगल है और आप इस जंगल की सैर भी कर सकते हैं.
चोपता
चोपता भी Uttarakhand का बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स है जहां ढेर सारी हरियाली और बर्फ पड़ती है. हरिद्वार से लगभग 185 किलोमीटर दूर चोपता अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ शांत वातावरण से आपका मन मोह लेगा. यहां आप देवरिया ताल ट्रेक पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. यहां कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभ्यारण भी घूमा जा सकता है. चंद्रशिला ट्रेक भी आपको नए तरह का अनुभव देगा. यहां आप अपना नया साल काफी शानदार तरीके से इन्जॉय कर सकते हैं
धनोल्टी
मसूरी से आगे जाकर धनोल्टी आता है. यहां कम लोग जाते हैं लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के मामले में ये स्पॉट काफी शानदार है. यहां काफी बर्फ पड़ती है और ऊंचे पहाड़ों और वादियों में जबरदस्त मौसम रहता है. यहां आप वुड कॉटेज में अपना नया साल काफी शानदार तरीके से मना सकते हैं. यहां काफी सारी एंडवेंचरस और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण