भोजपुरी के इन गानों को सुनकर मनाएं करवाचौथ का त्योहार, पतिदेव हो जाएंगे प्रसन्न; देखें गानों की लिस्ट

GridArt 20231030 222012758

1 नवंबर को करवा चौथ का त्यौहार है। इसके लिए शादीशुदा महिलएं जोरशोर से तैयारियां कर रहीं हैं । इस खास दिन पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन कई तरह के पकवान बनाती हैं, फिर शाम को सोलह श्रृंगार करके चांद की पूजा करके पतिदेव के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं। पूरे दिन भक्ति, भजनों के साथ करवा चौथ का दिन बीतता है। यदि आप भी करवा चौथ के लिए प्ले लिस्ट तैयार कर रहीं हैं तो उस लिस्ट में इन भोजपुरी गानों को जरुर शामिल करें।

कबहु ना साथ छूटे बलम के

आम्रपाली दुबे और मोनालिसा का भोजपुरी गाना दर्शकों का बेहद पसंदीदा गाना है । करवा चौथ के दिन ये भक्तिगीत महादेव को प्रसन्न करने के लिए खूब बजाया जाता है।

बदरी से छेड़ताटे चांद

अंजना सिंह की फिल्म ‘अर्धांगिनी’ में करवा चौथ का ये गाना ‘बदरी से छेड़ताटे चांद’ गाना भी काफी पाॅपुलर है ।इसमें  अंजना सिंह चांद का इंतज़ार करते हुए गीत गाती नजर रही हैं।

करवाचौथ के करीले त्योहार

भोजपुरी मूवी ‘त्रिशूल’ का सॉन्ग ‘करवाचौथ के करीले त्योहार’ अंजना सिंह पर फिल्माया गया है। इस गाने को सिंगर ममता राउत ने अपनी आवाज दी है। इसमें करवा चौथ व्रत के महत्वता को दर्शाया गया है।

साजन की सुहागन

भोजपुरी फिल्म साजन की सुहागन का गाना ‘आज करवाचौथ है’ को निशा उपाध्याय ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में हसबैंड- वाइफ की रोमांटिक स्टोरी को फिल्माया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts