Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सद्भाव, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं विजयादशमी..’ CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 24, 2023
GridArt 20230914 113913174

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजयादशमी के शुभ मौके पर लोगों को इसकी हार्दिक बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है. इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं. बता दें कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. विजयादशमी को विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. देश के कई हिस्से में दशहरे के मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाता है।

राजधानी पटना में रावण दहन का समय संध्या साढ़े पांच बजे के बाद का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचेंगे. इस बार वहां 70 फीट के रावण, 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकरण का पुतला तैयार किया गया है. सिर्फ पटना में बीस स्थानों पर रावण वध कार्यक्रम आयोजित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *