महाराष्ट्र के मुंबई में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पहले शादीशुदा बैंक मैनेजर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया, फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. महिला अपने पति से तलाक लेकर अलग रह रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नवी मुंबई का है. यहां सायन में गैरेज में काम करने वाले सोहेब शेख (24 साल) का खुद से 11 साल बड़ी अमित कौर (35 साल) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अमित कौर नवी मुंबई के जमुईनगर में स्थित एक बैंक में मैनेजर थी और सायन कोलीवाड़ा में अपनी मां और छोटी बेटी के साथ रहती थी. रोजाना सायन कोलीवाड़ा से जुईनगर की बैंक में आना-जाना होता था.
तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान सोहेब कलाम शेख से हो गई. दोनों के बीच कथित प्रेम प्रसंग चलने लगा. 8 जनवरी को अमित कौर का जन्मदिन था. इस दौरान अमित कौर को लेकर सोहेब नवी मुंबई के लॉज में लेकर आया. पहले उसने अमित कौर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उसके बाद अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में वो लॉज छोड़कर वापस अपने रिश्तेदार के गैरेज में चला गया. यहीं वो काम करता था.
साकीनाका पुलिस की जांच में सामने आया कि सोहेब शेख और अमित कौर के बीच सितंबर 2023 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच, सोहेब को शक था कि उसकी प्रेमिका का और कहीं चक्कर चल रहा है. इसी शक की वजह से उसने प्रेमिका अमित कौर की जान ले ली.
साकीनाका पुलिस का कहना है कि पहले उसे अमित कौर के दोस्त सोहेब के बारे में पता चला था. बाद में देखने में आया कि सोहेब का रवैया बदल गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई.
साकीनाका पुलिस ने नवी मुंबई पुलिस से बात की और अन्य जानकारी जुटाई. जांच में सामने आया कि अमित कौर और सोहेब एक लॉज में रुके थे. उस जगह जाकर छानबीन की तो अमित कौर की लाश बेड पाई गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली. अब नवी मुंबई पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.