प्रकाश डाला गया
- पहले विद्यालय छोड़ने वाले 29 शिक्षकों से स्पष्टीकरण
- डीपीओ ने खुद उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को
नए साल में समय से पहले विद्यालय छोड़ने वाले 29 शिक्षकों पर फिर ई-शिक्षा कोष ने कार्रवाई की गाज गिराई है। यह कार्रवाई एक और दो जनवरी को समय से पूर्व विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षकों पर गिरी है। डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने शुक्रवार को इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
डीपीओ ने शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
साथ ही तीन जनवरी की शाम विद्यालय आउट करने के बाद उनके कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। दूर-दराज के शिक्षकों में इससे हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षकों को एक जनवरी को नया वर्ष मनाने में भी जरा सी राहत नहीं दी गई है।
1 जनवरी को 18 शित्क्षकों ने समय से पहले छोड़ा स्कूल
- एक जनवरी को 18 शिक्षकों ने समय से पूर्व विद्यालय आउट कर दिया। इसमें कुछ शिक्षक तो दोपहर 12 बजे तक विद्यालय पहुंचे और तीन बजे विद्यालय छोड़कर रवाना भी हो गए।
- ई शिक्षा कोष ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं अधिकांश शिक्षक तीन बजे के बाद विद्यालय छोड़कर चले गए हैं। इसमें अंजली सिंहा, नीतीश कुमार मंडल, विभा कुमारी, खुशबू कुमारी सहित कई शिक्षकों का नाम शामिल है।
2 जनवरी को 11 शिक्षक देर से पहुंचे या पहले निकल गए
- इसी तरह दो जनवरी को भी 11 शिक्षक देर से विद्यालय पहुंचे या समय से पहले विद्यालय को आउट कर निकल गए। इसमें कमराडीह के शिक्षक निखिल जैन 11 बजे विद्यालय पहुंचे और 45 मिनट बाद ही चले गए।
- राजन कुमार, आशुतोष कुमार, नीतू कुमारी, निभा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित कई शिक्षक 12 बजे के बाद ही विद्यालय छोड़कर चले गए।
डीपीओ ने मामले को बताया गंभीर
डीपीओ ने बताया कि समय से पूर्व विद्यालय छोड़ना और देरी से पहुंचना गंभीर मामला है। ऐसे शिक्षकों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अभी कार्यालय बुलाकर चेतावनी दी जा रही है।