बिहार के गया जिले के शेरघाटी में शराब की तस्करीका हैरान करने वाला अंदाज एक बार फिर सामने आया है. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो की जांच की तो ऐसे स्थान पर शराब की बोतलें मिली, जहां कोई आसानी से सोच भी नहीं सकता है. दरअसल ऑटो की छत पर ही माफिया ने तहखाना बना दिया था और उसी में भारी संख्या में शराब लोड कर तस्करी की जा रही थी. मामला गोला बाजार का है।
338 बोतल विदेशी शराब की बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने 338 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. उत्पाद पुलिस जब ऑटो की छत पर चढ़कर छानबीन करने लगी तो तहखाने शराब ही शराब लोड थी. फिलहाल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गया के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि दोनों तस्कर गया जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मुसैना के रहने वाले छोटू कुमार और गुरारू थाना क्षेत्र के देवकली के रहने वाले शंभू पासवान के रूप में हुई है. यह पूरी कार्रवाई शेरघाटी थाना के गोला बाजार में चली. छापेमारी में उत्पाद विभाग की सब इंस्पेक्टर स्नेहा कुमारी और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
विदेशी शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है. ऑटो के छत पर तहखाना नुमा बनाकर इसकी तस्करी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 338 बोतल शराब की बरामदगी करते हुए दो की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है”- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया