पटना में हत्याओं का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में पटनासिटी इलाके के आलमगंज में बीते मंगलवार की रात दो लोगों को अपराधियों ने गोली मारी है। वही फिर एक बार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक सीमेंट दुकानदार को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जग मोहन बाबा स्थान पर एक सीमेंट दुकानदार को गोली मार फरार हुए है। घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बाईपास स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उस घायल सीमेंट दुकानदार को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस और एफ एस एल की टीम घटना की जांच कर रहे है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल अपराधियों की पहचान में जुटी है। इधर बताया जा रहा है की पुलिस घटना का कारण पता लगाने में जुटी है।