बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा केंद्र: तेजस्वी यादव

Tejashwi y

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र पर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बिहार को केवल ठगा गया है। यादव ने आज यहां परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राजद नेताओं के घर पर सीबीआई और ईडी की लगातार छापेमारी के सवाल पर कहा कि दोनों तो भाजपा का सेल (प्रकोष्ठ) है। बिहार में चुनाव है, दिल्ली के बाद जो एकमात्र जो चुनाव है वह बिहार में हैं। अब यहां हर दो दिन में केंद्रीय मंत्री कूद -कूद कर आयेंगे और बड़ी-बड़ी घोषणा करेंगे।

बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया ‘

राजद नेता ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर केवल बिहार की चर्चा होगी कि हमने बिहार के लिए यह किया वह किया, लेकिन हकीकत में तो बिहार ठगा गया, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। एजेंसी लगाई जाएगी। राज्य में जब सरकार गिरी थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी राजग को छोड़ कर उधर से इधर आए थे तो विजय कुमार चौधरी के रिश्तेदारों पर भी छापा हुआ था। ललन सिंह के करीबी और मुख्यमंत्री जी के करीबी अधिकारियों पर भी छापा हुआ था। हम तो कहेंगे कि सीबीआई को हमारे घर में ही दफ्तर खोल लेना चाहिए।”

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार दस लाख नौकरी को असंभव कहते थे अब वहीं नीतीश कुमार बीस लाख नौकरी की बात करते हैं। जो नीतीश कुमार कहते थे कि कहां से दस लाख नौकरी लाएगा अपने बाप के घर से लाएगा। आज उन्हीं के पार्टी के लोग लिखते हैं रोजगार मतलब नीतीश कुमार। हम क्रेडिट लेने की राजनीति नहीं करते हैं बस काम हो जाए। विकास कार्य को मत रोको अब गोपालगंज के मेडिकल कॉलेज में केवल राजद के नेता नहीं न जायेंगे इलाज कराने। 17 माह के काम को जो गिनाया हमने अब 17 साल बाद नीतीश जी को याद आया है। काम गिनाएंगे तो बहुत हैं सभी उनके गठबंधन सरकार में मंत्री रहे और उनके कोटे के मंत्री का ही काम किया हुआ है।

‘यदि हम लुटेरे हैं तो पकड़े या फिर माफी मांगे’

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे बेकार के मंत्री है। वे अपनी ही नाकामी गिना रहे है। यदि हम लुटेरे हैं तो पकड़े या फिर माफी मांगे। वही डीके टैक्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब लोग जान रहे हैं कि किस तरह वसूली चल रही है चाहे वह ट्रांसफर- पोस्टिंग के नाम पर हो या ब्लॉक या थाना से हो ये सभी लोग जान रहे हैं समय आने पर डीके टैक्स का भी खुलासा किया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.