Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

होली पर राज्य में केंद्रीय बल तैनात : डीजीपी

ByKumar Aditya

मार्च 11, 2025
images 11

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि होली को लेकर हर जिले के थानों में शांति समिति की बैठक शुरू हो गयी है। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिये गए हैं।

निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है होली को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। केंद्रीय बलों एवं रैफ की कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी ने जनता से होली को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील की।

नशा का सेवन न करने की अपील

उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ न हो, जिससे हर्ष और उल्लास मातम में बदल जाए। किसी घटना में बदल जाए या कोई घायल हो जाए। पूरे होश हवास और पूरी चेतना के साथ होली मनाएं। नशा का सेवन न करें और कोई ऐसी हरकत नहीं करें, जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो जाए।

सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे उन्होंने जुमा के नमाज को लेकर कहा कि इसके लिए शांति समिति की बैठकें की गयी हैं। जुमा का नमाज हर सप्ताह होता ही है। स्थानीय प्रशासन ऐसा करें कि सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे और सभी लोग अपने-अपने त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जुमा में कोई प्रदर्शन तो होता नहीं है। इस दिन रूटीन तौर पर नमाज अदा की जाती है। सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराबबंदी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। होली के पूर्व बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी भी की गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *