Andhra PradeshNationalPoliticsTrendingViral NewsWest Bengal

बंगाल व आंध्र प्रदेश में मतगणना के बाद भी 15 दिन तक तैनात रहेंगे केंद्रीय बल, रखी जाएगी पैनी नजर

Google news

चुनाव बाद हिंसा के अपने पुराने अनुभवों और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद निर्वाचन आयोग ने बंगाल और आंध्र प्रदेश में मतगणना के बाद भी पंद्रह दिनों तक केंद्रीय बलों की तैनाती के निर्देश दिए है। आयोग ने यह निर्देश गृह मंत्रालय को दिए है। साथ ही कहा कि चुनाव बाद का हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए इन राज्यों में पैनी नजर रखी जाए। इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं को लेकर सतर्क किया है।

आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी चुनाव बाद हिंसा की आशंका जताई गई है। आयोग ने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर इन राज्यों में भी मतगणना के बाद अगले दो दिनों तक केंद्रीय बलों की तैनाती रखने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा है कि वह चुनावी हिंसा को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इन सभी राज्य सरकारों को आयोग ने चुनाव बाद विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने कहा है कि यदि ऐसी घटनाएं हुईं तो वह सीधे जिम्मेदार होंगी। आयोग ने इससे पहले आंध्र प्रदेश में मतदान के बाद हिंसा पर सख्ती दिखाई थी। साथ ही हिंसा वाले जिलों के कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी तलब कर सवाल-जवाब किए गए थे।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण