Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जनगणना जल्द कराए केंद्र सरकार: सोनिया गांधी

ByKumar Aditya

फरवरी 11, 2025
sonia modi

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) को लेकर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र से जल्द जनगणना कराने की मांग की।

राज्यसभा में पहली बार शून्यकाल में बोलते हुए सोनिया ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून सितंबर 2013 में यूपीए सरकार की ओर से लाया गया था। इसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को खाद्यान्न और पोषण मिलना सुनिश्चित करना था।

सोनिया ने कहा कि इस योजना ने देश के लाखों लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर कोरोना के मुश्किल दौर में। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के लिए भी यही एक्ट आधार उपलब्ध कराता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *