केंद्रीय टीम बिहार में बाढ़ से क्षति का जायजा लेने पहुंची

Flood br jpg

पटना। बीते दिनों बिहार में आए बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम सोमवार को पटना पहुंची। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी पार्थसारथी के नेतृत्व में आई सात सदस्यीय टीम ने सीतामढ़ी और दरभंगा का जायजा लिया। मंगलवार को टीम पटना लौटेगी और बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली लौट जाएगी।

पटना आने के बाद केंद्रीय टीम की मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के साथ बैठक हुई। बैठक में आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से 3638.50 करोड़ के नुकसान का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। जल संसाधन, लघु जल संसाधन, ऊर्जा, कृषि, पशुपालन, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण आदि विभागों को हुए नुकसान से केंद्रीय टीम को अवगत कराया गया। बताया गया कि यह प्रारम्भिक आकलन है। सही जानकारी आने पर पूरक ज्ञापन भी केंद्र को भेजा जा सकता है। बैठक के बाद केंद्रीय टीम दो हिस्से में बंट गई और तीन सदस्य दरभंगा तो चार सदस्य सीतामढ़ी के लिए रवाना हुए। मंगलवार को भी केंद्रीय टीम कुछ और इलाकों का जायजा लेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.