केंद्र ने जनता पर करों का बोझ लादा: केजरीवाल

2025 1image 16 13 264667858kejriwal2025 1image 16 13 264667858kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देश के मध्य वर्ग के लिए सात सूत्री घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ‘कर आतंकवाद’ की शिकार है। उन पर करों का बोझ लाद दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आम बजट में मध्यवर्गीय परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आयकर समेत सात क्षेत्रों में छूट की मांग के जरिए साधने की कोशिश की। उन्होंने इसे घोषणा पत्र करार देते हुए एक वेबसाइट जारी की और उस पर लोगों से सहमति देने की अपील की। उन्होंने कहा, केंद्र अगला बजट मध्यवर्गीय परिवारों को समर्पित करे। केजरीवाल ने कहा, देश की असली सुपर पावर मिडिल क्लास है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp