Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

100 विमानों में बम की धमकी को लेकर केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को लगाई फटकार

ByKumar Aditya

अक्टूबर 23, 2024
Flight passengers jpegERZURUM, TURKIYE - SEPTEMBER 07: The passengers board another plane that arrived in Erzurum, Turkiye after their Vistara Airlines flight from India to Germany made an emergency landing at Erzurum Airport due to a bomb threat, on September 7, 2024. (Photo by Hilmi Tunahan Karakaya/Anadolu via Getty Images)

आईटी मंत्रालय ने बुधवार को एलन मस्क द्वारा संचालित की जाने वाली सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ को फटकार लगाई। यह सख्ती पिछले कुछ दिनों में एयरलाइंस को 100 से अधिक बम धमकियां मिलने के बाद की गई है। इनमें से कई अफवाहों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित किया गया था।

एक वर्चुअल मीटिंग, जिसमें एयरलाइंस के प्रतिनिधि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स और मेटा के प्रतिनिधि शामिल थे। उसमें आईटी मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि एक्स अपराध को बढ़ावा दे रहा है और साथ ही प्रतिनिधियों से सवाल किया कि इन अफवाहों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए।

रिपोर्टों के अनुसार, संयुक्त सचिव, आईटी, संकेत एस भोंडवे ने वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।

ऑनलाइन बम की धमकियों ने यात्रियों में दहशत पैदा कर दी और सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी। फर्जी कॉल के बाद अंतरराष्ट्रीय सहित कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों में भारतीय वाहकों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि इस तरह की झूठी धमकियां फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जिसमें उन्हें नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है। सरकार की योजना कानूनों में बदलाव करने की भी है ताकि विमान के जमीन पर होने के बाद अपराध के लिए कार्रवाई शुरू की जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम संशोधन करने का प्रयास कर रहे हैं और कानूनी टीम ने इस पर काम किया है। हमें अन्य मंत्रालयों से भी परामर्श की जरूरत है। हम निश्चित रूप से अधिनियम में भी बदलाव करने पर जोर दे रहे हैं ताकि यह उन अपराधों को संबोधित करे जो उड़ान के दौरान जमीन पर होते हैं।

फर्जी कॉल के बाद, एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया। पिछले हफ्ते बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को हवा में ही दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading