बिहार के विकास में केंद्र का सहयोग सराहनीय: सीएम नीतीश

FB IMG 1740399763768FB IMG 1740399763768

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले साल के बजट में बिहार के लिए बहुत सारी योजनाएं दी गईं। इस वर्ष भी मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पटना आईआईटी के विस्तार जैसी कई घोषणाएं की गई हैं। बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय है। मुख्यमंत्री सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण समारोह में बोल रहे थे।

सीएम ने कहा कि बिहार से किसान सम्मान निधि राशि भेजी जा रही है। इसमें बिहार के 76 लाख से अधिक किसान हैं। हमने शुरू से ही कृषि पर जोर दिया है। कृषि रोड मैप बना खेती के विकास कार्यक्रम चलाये गए। कृषि रोड मैप लागू करने से कृषि का उत्पादन बढ़ा है। दूध, अंडा, मांस का उत्पादन बढ़ गया। मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गये हैं। हमलोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं।

पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री जी आ गये हैं, तो इस क्षेत्र के विकास के लिये भी और काम होगा। पूरे बिहार के विकास के लिये काम होगा। प्रधानमंत्री जी पूरे देश के विकास के लिये काम कर रहे हैं। पूरा देश इन्हीं के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा। हमलोग मिलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही जिस तरह से बिहार के लिये काम कर रहे हैं, अगले चुनाव में भी यही उम्मीद करते हैं कि जैसे पहले सहयोग दिया था, फिर उसी तरह से पूरा सहयोग दीजियेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp