Bihar

CM आवास से 500 मीटर दूरी पर महिला से चेन स्नैचिंग

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के नेता के तरफ से यह दावा किया जाता है कि बिहार में कानून का राज कायम है। यहां अब हर कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। लेकिन, अब उनकी बातों का हकीकत उस समय सामने आया जब सीएम आवास के पास से एक महिला से छिनतई की घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, सचिवालय थाना क्षेत्र में वॉक पर निकली महिला से चेन स्नैचिंग की घटना हुई है। यह घटना सीएम आवास से महज 500 मीटर दूर हुई। इसके बाद पीड़ित महिला ने सचिवालय थाने में इसको लेकर मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह  पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के शिवपूरी की रहने वाली रेखा देवी ने सचिवालय थाने में आवेदन दिया है।

वहीं, इस मामले में पीड़िता ने बताया कि मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। इसी बीच उनके एक रिश्तेदार का फोन आ गया। उसी रिश्तेदार से मिलने बेली रोड स्थित पंचमुखी मंदिर गई। कुछ देर रुकने के बाद लगभग दिन के 9 बजे वापस जा रही थी। जैसे ही महिला सीएम आवास पर कर आगे बढ़ी कुछ ही दूर चलने के बाद बाइक सवार दो बदमाश आए और चेन छीन कर चितकोहरा की तरफ भाग गए। इसके बाद सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

इधर, फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस सचिवालय धानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिला के आवदेन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होते ही घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाल जा रहा है। ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पहचान होते ही अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी जाएगी।

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास