भागलपुर। तिलकामांझी चौक के पास स्थित कल्याण ज्वेलर्स (स्वर्णिका एंड संस) के शोरूम में चोरों ने सोने की चेन की चोरी कर ली। घटना की सेल्समैन वीणा कुमारी ने तिलकामांझी थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई है। वीणा ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले शुक्रवार को दोपहर 330 बजे एक व्यक्ति जो काले-हरे रंग की हुडी और फूल पेंट पहने हुए था, तिलकामांझी चौक स्थित शोरूम पर आया और मुझसे चेन दिखाने के लिए कहा।
जब सेल्समैन वीणा ने उसे चेन दिखाई तो उसी समय उक्त व्यक्ति ने एक गोल्ड चेन जिसका वजन 24.08 ग्राम और कीमत दो लाख चार हजार छह सौ हजार रुपये थी, उस व्यक्ति ने अपने हाथ में छिपा लिया। इस दौरान मुझे कोई संदेह नहीं हुआ। लेकिन जब रात में स्टाक क चेक किया तो एक चेन कम पाई। जिसके बाद इस घटना को लेकर जांच शुरु की। इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने अपने सीनियर से अनुमति लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि वही व्यक्ति जो दोपहर में शोरूम आया था उसने चेन थी। इसके अलावा यह भी पता चला कि यह व्यक्ति पहले भी हमारे एक अन्य कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम, कटिहार में आया था और वहां से एक प्लेटिनम चेन चुरा चुका है। घटना की पुलिस को फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस तलाश कर रही है।