Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कर दिया क्लियर, कब आएगा रिजल्ट…?

BySumit ZaaDav

अगस्त 27, 2023
GridArt 20230827 132014224

बिहार लोक सेवा आयोग ने टीचर बहाली परीक्षा के परिणाम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आयोग ने टीचर बहाली परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को जल्द से जल्द रिजल्ट को तैयार रहने का निर्दश जारी किया है। आयोग ने अभ्यर्थी को अपने काजगात तैयार रखने का निर्देश दिया है।

अतुल प्रसाद ने कहा है कि – टीचर बहाली परीक्षा का परिणाम तीन चरणों में जारी किया जाएगा। पहले चरण में 11 और 12 का रिज़ल्ट जारी करेगा। लोक सेवा आयोग ने कहा कि, टीचर बहाली परीक्षा का रिजल्ट तीन चरणों में जारी किया जाएगा। पहले 11-12 उसके बाद 9-10 और फिर प्राथमिक चरणों में घोषित किए जाएंगे। आयोग के चेयरमैन ने 9-12 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि उनका दस्तावेज़ सत्यापन बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

शिक्षक अभ्यर्थियों के तरफ से लगातार प्रश्न कठिन होने को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है किप्रश्नों की कठोरता इस बात पर निर्भर करती है कि फ़िल्टरिंग की कितनी आवश्यकता है। उम्मीदवार का रिक्त अनुपात जितना बड़ा होगा, फ़िल्टर उतना ही महीन होना चाहिए और इस बार की परीक्षा में यही हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *