भागलपुर:गैरेज में खड़ी कार का काटा गया हेलमेट नहीं पहनने का ऑनलाइन चालान, कार मालिक परेशान

20231216 012342

जब से भागलपुर में ऑटोमेटिक चालान काटा जाना शुरू हुआ है। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं। उल्लंघन करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। लेकिन अब इसके साथ खामियां भी दिखने लगी है। जिससे आम लोगों में काफी असमंजस की स्थिति बन गई है। ताजा मामला है कि एक कार जो महिनों से गैरेज में खड़हीं है, उसके मालिक को हेलमेट का ऑनलाइन चालान भेजा गया है। सुनकर थोड़ी हैरानी होगी पर यह बात सोलह आने सच है। इसका पता तब चला जब कार मालिक के मोबाइल पर हेलमेट नहीं पहनने का आटोमेटिक चालान भेज दिया गया। चालान देख कार मालिक और चालक हैरान परेशान हो गए

तीन तारीख की शाम 7:34 बजे भीखनपुर गुमटी नंबर तीन पर बिना हेलमेट के कमरे में कैद किया गया। इसका चालान गुरुवार को भेजा गया। कार मलिक का कहना है कि मेरी कार टाटा अल्टरोज (BR10AL2936) पिछली दिवाली से ही सर्विस सेंटर में खड़ी है और मुझे हेलमेट नहीं पहनने के जुर्म में 1000 रुपये का चालान भेज दिया गया।

अब बताएं कि कौन कार चालक हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाता है। कंट्रोल एंड क मांड सेंटर के कर्मियों की लापरवाही ने परेशानी में डाल दिया है। भेजे गए चालान की कापी में चालान कटने का समय शाम 7:34 बजे बताया गया है।

जबकि जो तस्वीर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जारी की गई है वह दिन की है और वहां एक मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के दिखाई पड़ रहा है। उसका नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है। ऐसे में सवाल यह भी कि जब चालान शाम को कटा तो उसमें दिन की तस्वीर कैसे आ गई।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts