‘चलो राम लल्ला दरबार’, आलम राज का नया गाना रिलीज, भगवा गेटअप में दिखे भोजपुरी सिंगर

GridArt 20240107 151537181

देश में इन दोनों रामलला के जयकारों से भक्तिमय माहौल हो गया है. राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. इस मौके पर सिंगर आलम राज राम मंदिर उद्घाटन और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपना नया गाना लेकर आए हैं. प्राण प्रतिष्ठा का दिन जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर, रामलला प्राण प्रतिष्ठा, हनुमान जी पर कई एक से बढ़कर एक गीत रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी गाना ‘चलो चलो रामलला दरबार’ भी रिलीज हो गया है।

रामलला के स्वागत में आलम राज का खास गाना

गायक आलम राज का कहना है कि पूरा देश 22 जनवरी को एक त्यौहार के रूप में मना रहा है और इस त्यौहार में भोजपुरी गाना नहीं बजे तो फीका लगता है. बता दें कि आलम राज एक मुस्लिम परिवार से आते हैं लेकिन जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर अपनी गायकी में उन्होंने अलग पहचान बनाई है. छठी मैया से लेकर बोल बम और हर त्यौहार के मौके पर आलम राज अपनी आवाज में कई गाने रिलीज करते हैं, जो लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा काफी खुशी की बात है, जिस गीतों के माध्यम से जाहिर किया जा सकता. मैं भोजपुरी श्रोताओं के लिए और अपने तरफ से 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए यह गीत रिलीज कर रहा हूं.”-आलम राज, गायक

आलम बने भगवा धारी

आलम राज अपने इस गाने में भगवा रंग की धोती पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वो रामलाल के गुणगान भी कर रहें है. इस गाने को लेकर उन्होंने कहा कि जिसकी जितना सामर्थ है, वह अपने हिसाब से सोना-चांदी और अन्य सामान लेकर अयोध्या जाना चाहता है. कई भक्त ऐसे हैं, जो पैदल राम मंदिर निकल गए हैं. यह देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है और उनका गाना भी भक्तों के लिए समर्पित है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.