चंपई सोरेन ने ली भाजपा की सदस्यता
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. धुर्वा गोलचक्कर के शाखा मैदान में आयोजित अभिनंदन सह मिलन समारोह में शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्व सरमा ने चंपई को भाजपा की सदस्यता दिलावायी. चम्पाई के साथ उनके समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माला पहनाकर चंपई सोरेन का पार्टी में स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण के दौरान चंपई सोरेन भावुक हो गये.
चंपई सोरेन का पार्टी में स्वागत करते केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है. चंपई सोरेन अब भाजपा के परिवार में शामिल हो गए हैं. चंपई ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल बचपन से लेकर जवानी तक को आंदोलन में लगा दिया. चंपई के आंदोलन के जरिये ही अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को अलग करने का काम किया.
शिवराज ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में अब कुछ नहीं बचा है. यह पार्टी परिवार की पार्टी बन गयी है. पति-पत्नी की पार्टी हो चुकी है. किसी सीनियर का सम्मान नहीं बचा है. जनता के लिए काम करने वाले चंपई सोरेन को भी अपमानित किया गया है. शिवराज ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा दलालों की पार्टी बन गयी है. जब चंपई सोरेन के हाथ में कमान मिली तो दलालों को हटाने का काम किया. इसके बाद चंपई सोरेन हेमंत की आंखों में गड़ने लगे थे.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद थे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.