चैंपियंस ट्रॉफी- भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को होगा:ICC ने न्यूट्रल वेन्यू दुबई चुना

images 52

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए जब से पाकिस्तान की मेजबानी की घोषणा हुई तब से यह लगातार विवादों में बना रहा. पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी टूर के लिए पाकिस्तान ने पीओके का चुनाव कर भारत को चिढ़ाने की कोशिश की. आईसीसी की फटकार के बाद उसने टूर को कैंसिल कर दिया. इसके बाद भारत ने अपने मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू की बात रखी, जिसे पाकिस्तान लगातार नकारता रहा, लेकिन आईसीसी ने फिर उसे पटरी पर लाने के लिए जोर लगाया और पीसीबी अपनी शर्तों के साथ इसके लिए राजी हो गया है. पाकिस्तान ने भारत के मैचों के लिए तटस्थ स्थल (न्यूट्रल वेन्यू) के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का चुनाव किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने (आईसीसी) को अब आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच यूएई में कराए जाएंगे. खेल वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष शेख मुबारक अल नाहयान और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संघर में मीटिंग में भाग लिया. जिसमें इंडिया के मैचों के लिए यूएई को चुना गया. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच अब 23 फरवरी को होने वाला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना तय माना जा रहा है. आईसीसी के रूल के मुताबिक किसी भी वैश्विक आयोजन के लिए न्यूट्रल वेन्यू का चुनाव करना मेजबान बोर्ड का अधिकार होता है. पीसीबी के पास श्रीलंका का विकल्प भी था, लेकिन उसने आखिरकार यूएई पर अपनी मुहर लगाई.

अगले तीन साल भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान ने इस निर्णय से पहले यह शर्त रखी थी, कि आने वाले तीन सालों तक पाकिस्तान भी भारत की यात्रा नहीं करेगा. इस निर्णय पर आईसीसी भी राजी हो गया था. 19 दिसंबर को उसने कहा कि 2024-27 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे. यह आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत) और पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका) पर भी लागू होगा.

दो ग्रुप में होंगी आठ टीमें

भारत और पाकिस्तान के बीच मामला सुलझने के बाद अब इस टूर्नामेंट के आधिकारिक कार्यक्रम का शेड्यूल भी आज सोमवार को आने की संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी. इसके टूर्नामेंट के लिए टीमों को ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड होंगे जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका. सीमित ओवरों की दो धाकड़ टीमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज इसमें अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.