भागलपुर : सुबह से ही धूप-छांव के बीच गर्मी व उमस हिलोरे मार रहा था। घर से बाहर निकले लोगों के पसीने छूट रहे थे। सोमवार को शाम करीब चार बजे अचानक करीब 15 मिनट तक बारिश हुई। इस बारिश से मौसम बदल गया। लेकिन थोड़ी-बहुत उमस के जोर से लोगों के पसीने निकलते रहे। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले तीन दिन तक बिहार में कोई मौसमी सिस्टम का असर नहीं होगा। ऐसे में पांच सितंबर तक धूप-छांव के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
1.8 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा, रात के पारे में आई गिरावट बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस उछल गया वहीं रात के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट आई। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 2.7 व 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सोमवार की शाम को 0.2 मिमी बारिश हुई।
आज से पांच सितंबर तक हो सकती है बूंदाबांदी
बिहार कृ़षि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार से लेकर पांच सितंबर के बीच जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण धूप-छांव होगी। गर्मी-उमस के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।