भागलपुर। बीते पांच दिन से रात हो या दिन गर्मी संग उमस का कहर लगातार लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। रविवार का दिन बीते सात में सबसे गर्म तो शनिवार की रात इस माह की सबसे गर्म रात रही।
भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हवाओं का रुख पछुआ से बदलकर पूर्वी होगा।
रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 व न्यूनतम 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.6-2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को कड़ी धूप और उमस लोगों के पसीने छुड़ाएगी तो वहीं मंगलवार एवं बुधवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।