बिहार में बीते कुछ दिनों से जारी मौसम के उतार-चढ़ाव के बाद अब स्थिरता आने की उम्मीद है। बारिश और तेज हवाओं के बाद अब प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च के बाद से बिहार में बारिश नहीं होगी पर और तेज धूप देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
आज बिहार के 12 जिलों में तेज हवा के साथ मेघगर्जन, व्रजपात और हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हवा चलती रहेगी।
आज यानी 23 मार्च को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात के साथ हल्की मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में झोंकों के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है। आज बिहार का अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है।