BiharNawada

बिहार के लाल चंदन कुमार आतंकवादी हमले में हुए शहीद, एक साल पहले ही हुई थी शादी-पूरे गांव में शोक का माहौल

जम्मू के पुंछ में बिहार के लाल चंदन कुमार आतंकवादियों का सामना करते हुए शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मां के आंसू थम नहीं रहे हैं. चंदन के पिता का भी बुरा हाल है साथ ही बेटे की शहादत पर उनका सीना फक्र से चौड़ा भी हो रहा है.

chandan Kumar 2023 12 d39eb5dbd1b4c5db3de71ebc47fd413e jpg

गुरुवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया. जिसके बाद हुए मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में नवादा के चंदन कुमार भी शामिल हैं. चंदन जिले के वारसलीगंज के नारो मुरार गांव के रहने वाले मौलेश्वर सिंह और जयंती देवी के बेटे थे. वह आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हो गए. चंदन की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.2017 में आर्मी में भर्ती हुए चंदन कुमार ढाई साल से जम्मू में तैनात थे. गांव से ही पढ़ाई कर चंदन कुमार 86 बटालियन इनफैंट्री में राइफल मैन बने थे.

गुरुवार को रजौरी में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों का सामना करते हुए उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. चंदन कुमार की शादी डेढ़ साल पहले शिल्पी कुमारी से हुई थी. पति की मौत की खबर सुनकर वह बेसुध है. उसके आंसू थम नहीं रहे हैं. जबकि चंदन कुमार की मां का भी बुरा हाल है.

22 12 2023 nawada chandan kumar martyred news 23610887 jpeg

पिता को बेटे की शहादत पर गर्व

शहीद जवान के बड़े भाई और छोटे भाई को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं है. इसके साथ ही चंदन कुमार के परिवार के लोगों को उनकी शहादत पर गर्व है. भारी गम के बाद भी पिता का सीना फक्र से चौड़ा हो गया है.

रात 12.30 बजे मिली शहादत की खबर

चंदन की शहादत की खबर परिवार वालों को गुरुवार रात 12.30 बजे मिली. चंदन कुमार के भाई अभिनंदन ने बताया कि रात 12.30 बजे आर्मी कैंप से फोन आया. उन्होंने पूछा कि चंदन के आप कौन हैं. मैंने बताया कि भाई हैं तो पहले उन्होंने ढांढ़स बंधाया और फिर चंदन के शहीद होने की खबर दी. हमें विश्वास नहीं हुआ कि हमारा भाई हमारे बीच अब नहीं है. इसके बाद मैंने बार-बार वहां फोन किया हरबार मुझे उसके शहीद होने के बारे में बताया गया.

 

सेना की दो गाड़ियों पर हमला

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों ने सेना की दो गाड़ियों पर हमला कर दिया. इसके बाद जवानों का आतंकवादियों से मुठभेड़ हुआ जिसमें पांच जवान के शहादत की खबर है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंककियों की तलाश जारी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी