Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Chandra Grahan 2023: ग्रहण के तुरंत बाद तिजोरी में रखें बस एक सामान, घर में पैसे रखने को नहीं मिलेगी जगह

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 184425479

हिंदू पंचांग के अनुसार, 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार यानी आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है। मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ ज्योतिष उपाय जरूर करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण समाप्त होने के बाद तिजोरी में कुछ खास वस्तुएं रखने के उपाय बताए गए हैं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही घर में आर्थिक तंगी की समस्या नहीं होती है। तो आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।

तिजोरी में क्या रखें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का अंतिम और आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद चांदी को गंगाजल से शुद्ध करें। क्योंकि चांदी का संबंध चंद्रमा देव से होता है और कभी भी ग्रहण चंद्रमा पर ही लगता है। मान्यता है कि गंगाजल में चांदी को धोने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होता है।

ज्योतिष शास्त्र कहते हैं कि जब चांदी की शुद्धिकरण हो जाए तो उसे घर की तिजोरी में जरूर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी, कर्जा और ज्यादा धन खर्च की समस्या ने मुक्ति मिलती है। साथ ही घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चांदी का एक टूकड़ा या सिक्का लेकर दूध और गंगाजल में भिगोना चाहिए। इसके बाद ग्रहण लगने से पहले चांदी का तुकडा को चांद की रौशनी में रखें। जब ग्रहण की शुरुआत हो जाएं, तो उस पात्र को घर के मंदिर के आगे रखें। ग्रहण खत्म होने के बाद चांदी को तिजोरी में रखें।

मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है, साथ ही आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय से जीवन में शुभता प्रदान होता है। साथ ही ग्रहण का दुष्प्रभाव भी घर-परिवार पर नहीं पड़ता है। साथ ही घर से धन दोष भी दूर जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *