Andhra Pradesh

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे चंद्रबाबू नायडू : शपथ ग्रहण समारोह की डेट हो गई तय

Google news

लोकसभा चुनाव में किंगमेकर बने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन किया है। आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों में से तेलगू देशम पार्टी ने 135 सीटे हासिल की है। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू चौथी पार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आगामी 12 जून को नायडू सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

दरअसल, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी अब एनडीए का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। चंद्रबाबू नायडू को पहले 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी थी लेकिन नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के कारण नायडू के शपथ ग्रहण की तारिख को 12 जून तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को शपथ लेने जा रहे हैं ऐसे में चंद्रबाबू नायडू अब 12 जून को शपथ ले सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह आंध्रप्रदेश की नामित राजधानी अमरावती में आयोजित किया जा सकता है। चंद्रबाबू नायडू पहली बार साल 1995 में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। 1995 और साल 2004 के बीच वे दो बार सीएम बने। इसके बाद 2014 में आंध्र प्रदेश का बंटवारा हो गया और नया राज्य तेलंगाना अस्तित्व में आया।

नायडू तीसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 2019 तक अपनी सरकार चलाई। साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू को लोगों का आशीर्वाद मिला और अब वह 12 जून को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण