मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण बनेंगे डिप्टी सीएम, समारोह की तैयारियां पूरी
चंद्रबाबू नायडू बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. नायडू के साथ राज्य कैबिनेट के 24 मंत्री भी शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. फिलहाल उनके समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है।
आंध्र प्रदेश विधानसभा में एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP), तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनसेना ने एक तरफा जीत हासिल की थी. इससे पहले मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू को एनडीए विधायक दल नेता चुना गया था. अब वह चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे।
राज्यपाल अब्दुल नजीर दिलाएंगे शपथ
नायडू के साथ 24 मंत्री भी पद की शपथ लेंगे. इनमें जन सेना पार्टी के तीन और बीजेपी का एक मंत्री शामिल हैं. बाकी सभी मंत्री तेलुगु देशम पार्टी के होंगे. चंद्रबाबू नायडू ने मंत्रियों की सूची राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को भेज दी है. नजीर विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में नायडू और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगे।
कब होगा शपथ समारोह?
बता दें कि शपथ समारोह बुधवार सुबह 11:27 बजे होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ-साथ अन्य केंद्रीय मंत्री, एनडीए सहयोगी दलों के नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा इस समारोह में कई फिल्मी सितारें मौजूद रहेंगे. इनमें चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन के नाम शामिल हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में रजनीकांत, मोहन बाबू और जूनियर एनटीआर सहित कई अन्य मेगास्टार भी शामिल होने की उम्मीद है।
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की थी और राज्य की 175 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में सबसे ज्यादा टीडीपी ने 135 सीटें जीती थीं, जबकि जनसेना ने 21 और बीजेपी ने आठ सीट पर जीत हासिल की थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.