तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-3 और एलएलबी के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

tmbu 1561011716tmbu 1561011716

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने कुछ परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह बदलाव 30 सितंबर को होने वाली बीपीएससी 59वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कारण किया गया है।

विवि के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी कर कहा है कि स्नातक पार्ट-3 (ऑनर्स) और लॉ डिग्री कोर्स 3 वर्षीय व पांच वर्षीय परीक्षा 2022 के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। सूचना के अनुसार 30 सितंबर की पार्ट-3 ऑनर्स की ग्रुप-ए पेपर सात और ग्रुप-बी पेपर सात की परीक्षा अब सात अक्टूबर को होगी।

वहीं एलएलबी पार्ट-2 (तीन वर्षीय) सेमेस्टर-4 व पांच वर्षीय एलएलबी पार्ट-4 सेमेस्टर-8 के सीआरपीसी-1, पेपर-1 की परीक्षा और एलएलबी पार्ट-2 (पांच वर्षीय) सेमेस्टर-4 मेजर-4 (इतिहास/राजनीति विज्ञान पेपर-1 की 30 सितंबर की परीक्षा अब 20 अक्टूबर को होगी। यह सभी परीक्षाएं अपने पूर्व केंद्र पर और पूर्व समय के अनुसार आयोजित होगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp