कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 24 जनवरी को जदयू का कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. जिसे देखते हुए यातायात पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई बदलाव किए गए हैं. वहीं पार्किंग के लिए अलग से स्थल निर्धारित किए गए हैं. बुधवार को घर से निकलने से पहले, किन-किन रूटों में बदलाव/बंद किया गया है, ये जरूर जान लें।
जरूरी सेवाओं पर नियम लागू नहीं: बता दें कि यातायात डायवर्सन आवश्यक सेवा जैसे एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड/मरीज/शववाहन/न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों पर लागू नहीं होगा. पटना ट्रैफिक की ओर से जानकारी दी गई है कि वीरचंद पटेल पथ में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती का आयोजन होना है. इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।
कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्ट: कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास से गुजरने वाले सामान्य वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है. इसको लेकर चितकोहरा दक्षिण से पटेल गोलंबर की ओर आने वाले वाहनों को गर्दनीबाग/अनिसाबाद गोलंबर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. फुलवारी जेल मोड़ से पटना हवाई अड्डा की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को जगदेवपथ रोड/टमटम पड़ाव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
एयरपोर्ट जाने की रहेगी अनुमति: वहीं पटेल गोलंबर और डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डा की ओर सिर्फ हवाई अड्डा जाने वाले वाहनों को हवाई जहाज का टिकट दिखाकर जाने की अनुमति होगी. जगदेवपथ रोड में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी, यदि कोई व्यवसायिक वाहन फुलवारी जेल मोड़ के पास आ जाती है तो उसे वहीं से वापस जगदेव पथ रोड में डायवर्ट कर दिया जायेगा।
इन रूटों पर व्यवसायिक वाहनों पर रोक: हार्डिंग रोड में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. हार्डिंग रोड में परिचालित होने वाले व्यावसायिक वाहन चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग मीठापुर होते हुए जी०पी०ओ० करबिगहिया होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं. अटल पथ में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. अटल पथ में परिचालित होने वाले व्यवसायिक वाहन बोरिंग रोड होकर आवागमन कर सकते हैं. आरण्य भवन से बी०एम०पी० होते हुए आशियाना मोड़ आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।
ट्रकों का रूट डायवर्ट: वहीं पटना में 23 जनवरी रात 10 बजे से 24 जनवरी रात 10 बजे तक की अवधि में ट्रकों के प्रवेश पर रोक रहेगा. इस दौरान पूरब (बाढ़ / मोकामा) से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रीज (पश्चिम) से यू-टर्न लेकर एन0एच0-30 होते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से होगा. इसी प्रकार बिहटा से पूरब आने वाले भारी वाहनों का परिचालन बिहटा से कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए न्यू बाईपास में फतुहा ओवरब्रीज तक होगा।
वाहनों की पार्किंग के लिए जगह: उत्तर बिहार से आने वाले छोटे वाहनों को जेपी सेतु का प्रयोग कर सीधे अटल पथ पर आकर पार्क कर सकते हैं. जबकि उत्तर बिहार से आने वाले बड़े वाहनों को महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के सामने सड़क के किनारे पार्क करायी जायेगी. वहीं बड़े वाहन गर्दनीबाग मैदान (हॉस्पीटल के सामने) और पटना हाईस्कूल ग्राउंड (गर्दनीबाग) में पार्क कराये जायेंगे।
दक्षिण बिहार से आने वाली वाहनों की पार्किंग: इसी प्रकार दक्षिण बिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैंड तक लाकर सामने सड़क किनारे पार्क कराया जायेगा. उत्तर बिहार की ओर से आने वाली छोटी वाहन महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर से करबिगहिया से जी०पी०ओ० उपर से आर० ब्लॉक होते हुए हार्डिंग रोड / अटल पथ में पार्क करायी जायेगी।
वीआईपी वाहनों की पार्किंग: पश्चिम (बिहटा / मनेर) की ओर से आने वाले वाहन खगौल (लख) से दीघा – एम्स (पाटली पथ) से जे०पी० गंगा पथ गोलंबर (दीघा) से अटल पथ होते हुए आर० ब्लॉक छोर पर आकर दोनों फ्लैक में पार्क करायी जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वीआईपी / पासधारक वाहन परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर (फुलवारी जेल के समीप) में पार्क करायी जायेगी।
ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी: ट्रैफिक एसपी पुरण झा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मीठापुर बाईपास मोड़ से पुरानी बस स्टैंड तक सड़क किनारे. पटना हाई स्कूल ग्राउंड, गर्दनीबाग मैदान हॉस्पिटल के सामने, जिला परिवहन कार्यालय परिषद फुलवारी जेल के पीछे, जहां सिर्फ वीआईपी और पासधारक वाहनों को लगाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं अटल पथ पर दोनों फ्लैक पर किया गया है.’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.