स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, बाहर निकलने से पहले जान लें रूट

GridArt 20230814 223618124

गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवससमारोह के मद्देनजर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव मंगलवार सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. फेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड) तक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कारकेड और इनके परिवार के सदस्यों के वाहनों और रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट/विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा।

चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर/नीचे से उत्तर गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा. मीठापुर (जीपीओ) गोलम्बर ऊपर/नीचे से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी. आर ब्लॉक गोलम्बर ऊपर/नीचे से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं आएगा।

बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस लाईन तिराहा से कोई भी व्यवसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी. वहीं से पश्चिम वापस चली जाएगी।

पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाली ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें मुड़कर एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगी. वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा- भट्टाचार्या मोड़-सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली- दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सीडीए गोलम्बर- गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जाएगी और इसी मार्ग से वापस होगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.