भागलपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन नंबर 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के मार्ग को परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेन 24 दिसंबर को गोरखपुर से बस्ती नहीं जाएगी। गोरखपुर से बरहनी होते हुए गोंडा के मार्ग से गुजरेगी। ट्रेन का खलिलाबाद, बस्ती व मनकापुर में ट्रेन का ठहराव नहीं होगा।
दूसरी पटरी पर ट्रेन चलने में होगी कार्रवाई
भागलपुर। विक्रमशिला एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान इंजन के दूसरी पटरी पर जाने को लेकर जांच की जा रही है। इसमें बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। इसको लेकर पहले सिग्नल में खराबी बताई जा रही थी पर जांच में भागलपुर के रेल प्रबंधन की मानवीय चूक सामने आई है। स्टैंडिंग कमेटी ने कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। लोको पायलट व सीएलआई के अलावा पीडब्लूआई, एक सिंग्नल इंस्पेक्टर, शंटमैन, स्टेशन मास्टर के भी बयान दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि लापरवाही को लेकर दो कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। जांच रिपोर्ट मालदा के डीआरएम को भेजने की बात कही गई है।