50 हजार का इनामी चांगला मियां पचगछिया से गिरफ्तार, नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

arrestedarrested

नवगछिया। टॉप 10 में शामिल और 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात मो. चांगला मियां को गोपालपुर पुलिस ने पचगछिया बगीचा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष ऑपरेशन चलाया, जिससे इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया।

एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि सात अगस्त 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। हथियार, गोली और विस्फोटक पदार्थ से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सात बदमाश सवार हैं। इसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस ने उनलोगों को घेरने की कोशिश की थी। लेकिन गिरोह के अधिकतर सदस्य कबूतरा स्थान धरहरा मोड़ के पास भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से मोटरसाइकिल और विस्फोटक हथियार बरामद किया। इस मामले में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिनमें से पांच कुख्यात मो. जिब्रा, पवन यादव, दिलखुश यादव, विकास कुमार, रंजन उर्फ राजा को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

26 दिसंबर को पुलिस ने चांगला मियां को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि मो. चांगला की गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मो. चांगला मियां के खिलाफ नवगछिया, मधेपुरा, खगड़िया जिले में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp