Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा जाप, राजू दानवीर ने की BJP सांसद की अविलंब गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग

BySumit ZaaDav

जून 8, 2023
GridArt 20230608 232925365

दुनिया भर में देश का नाम रौशन करने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय महाधरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना में शामिल हुए जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर दी. साथ ही उन्होंने पप्पू यादव के आह्वान पर महिला पहलवानों के समर्थन में आगामी 5 जून से आहूत जाप के राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने में युवा परिषद की मजबूत भागीदारी की भी बात कही।

राजू दानवीर ने पप्पू यादव के समक्ष अपने भाषण में कहा कि कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कुकृत्य से देश शर्मसार है, सिर्फ भाजपा नेताओं को छोड़कर. उन्होंने कहा कि पहले किसान, फिर जवान और अब पहलवान, मोदी सरकार और उनके सांसद-विधायकों के करतूतों से हलकान है. मेडल जीत कर देश का सर गर्व से ऊंचा करने वाली पहलवान बेटियां पूछ रही हैं कि प्रधानमंत्री जी से कि क्या वे सिर्फ नारे बनकर या सत्ता में आने भर का एजेंडा बनकर रह गई हैं।

दानवीर ने कहा कि याद कीजिए-18 अगस्त 2016 का वो दिन जब साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में पदक जीता था, साक्षी एकमात्र भारतीय महिला हैं, जिन्होंने कुश्ती में ओलंपिक में मेडल जीता है. आज वो इतनी निराश हैं कि अपना मेडल प्रवाहित करने को मजबूर हैं. जिस मेडल को पाने के लिए इन महिला पहलवानों ने अपनी पूरी जिंदगी खपा दी. आज वो न्याय की गुहार लगाते लगाते गूंगी बहरी सरकार के आगे हार गई. ये हार इन पहलवानों का नही, देश के लोकतंत्र और न्याय प्रणाली का है।

उन्होंने कहा कि 7 महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस में पॉस्को एक्ट के साथ दो एफआईआर भी दर्ज हैं लेकिन अभी तक सांसद की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हम भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अविलब गिरफ़्तारी और उनकी सांसद की सदस्यता से इस्तीफे की मांग करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *