राजधानी पटना में आज उस वक्त बवाल हो गया जब राष्ट्रीय लोजपा के नेता की गाड़ी की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई। एक तरफ जहां पारस के नेता ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ ई-रिक्शा चालक का कहना था कि साइड लेने के दौरान उसकी ई-रिक्शा राष्ट्रीय लोजपा नेता की गाड़ी से सट गई, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई है।
दरअसल, पूरा मामला पटना के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र की है, जहां राष्ट्रीय लोजपा के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल की गाड़ी की टक्कर सड़क से गुजर रहे ई-रिक्शा से हो गई। इस घटना के बाद भारी बवाल हो गया। दोनों पक्ष के लोग बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को रफा-दफा किया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक रिजवान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
लोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर फायरिंग की गई और उनकी गाड़ी में आग लगाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा है कि जानकारी देने के बावजूद पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची। श्रवण अग्रवाल का कहना था कि उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई है।
उधर, पुलिस की गिरफ्त में आए ई-रिक्शा चालक रिजवान की मानें तो वह बोरिंग रोड से सामान लेकर राजापुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान लोजपा नेता श्रवण अग्रवाल रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर आ रहे थे, तभी ई-रिक्शा उनकी गाड़ी से सट गई। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में श्रवण अग्रवाल के साथ चार और लोग सवार थे। माफी मांगने के बावजूद उनलोगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी ई-रिक्शा को भी तोड़ दिया।