मतदान के बीच बंगाल में बवाल, तालाब में फेंकी EVM, दो गुटों में संघर्ष

IMG 1311

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में बवाल

देश की 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में शनिवार 1 जून को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. दरअसल पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं.  सातवें चरण में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अचानक भीड़ भड़क उठी. गुस्साए लोग अचानक  मतदान केंद्र में घुसे और EVM को उठा लिया. इसके बाद इन लोगों ने ईवीएम को ले जाकर तालाब में भी फेंक दिया.
लोगों की इस हरकत की वजह से इस पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रभावित हो गई.

वोटिंग का करने लगे बहिष्कार
पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग वोटिंग का ही बहिष्कार करने लगे. गुस्साए लोगों ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से लैस EVM को जबरन ले जाकर तालाब में फेंक दिया. वहीं कुछ लोगों ने ईवीएम पर पहले पानी डाला और इसके बाद इसे ले जाकर तालाब में फेंका. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जादवपुर से भी बवाल की खबरें
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के ही जादवपुर से भी हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं.  भांगर के सतुलिया इलाके में भी तनाव बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं. सुबह भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के भी आरोप लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में देसी बम पाए जाने से स्थिति और बिगड़ गई.

वहीं हिंसक घटनाओं के बाद क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम की वजह से कुछ देर के लिए उन पोलिंग बूथ पर मतदान रोक दिया गया. हालांकि बाद में अधिकारियों ने दूसरी ईवीएम का इंतजाम किया और दोबार इन जगहों पर वोटिंग शुरू की गई. मुख्य निर्वाचन ऑफिसर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जयनगर पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम को भी लूट लिया गया. इसकी वजह से भी वोटिंग प्रभावित हुई और इस जगह पर समय से देरी से मतदान शुरू किया गया.

Recent Posts