58 मिनट में चार्ज और 315 Km की रेंज, Tata की हैचबैक ईवी कार की कीमत 8.69 लाख

GridArt 20231026 152524274

बाजार में दीपावली पर ईवी कारों का बाजार काफी गर्म है। लोग सस्ती इलेक्ट्रिक कार पसंद कर रहे हैं। बाजार में हैचबैक ईवी कार है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 315 km तक चलती है। कार में दो धाकड़ बैटरीपैक 19.2 kwh और 24 kwh आते हैं।

7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह लग्जरी कार है, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह पांच सीटर कार है, जो फास्ट चार्जर से महज 58 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इस नई जेनरेशन कार में पांच अट्रैक्टिव मोनोटोन कलर्स आते हैं। कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे सेंसर से कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

क्यूट कार में 240 लीटर का बूट स्पेस

Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस क्यूट कार में 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस शानदार ईवी कार में सात वेरिएंट आते हैं। कार का टॉप मॉडल 12.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

पांच कलर ऑप्शन

टाटा की इस कार में 60.34 बीएचपी की पावर मिलती है। कार में सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बाजार में यह कार Citroen eC3 और MG Comet EV से मुकाबला करती है। इस धाकड़ कार में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

यह कार अलग-अलग क्षमता वाले चार्जरों से 6.9 घंटे और 8.7 घंटे में चार्ज होती है। इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। इस जबरदस्त कार में रियर-व्यू कैमरा, चार-स्पीकर ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन

MG Comet EV की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में तीन वेरिएंट आते हैं। यह चार सीटर का धांसू सेफ्टी फीचर्स ABS with EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर के साथ मिलती है। कार में दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.